Saturday , May , 24 , 2025

एमपी रैंकिंग अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट में आराध्य मिश्रा ने हासिल की खिताबी जीत

एमपी रैंकिंग अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट

 

 इंदौर। भोपाल के युवा टेनिस खिलाड़ी आराध्य मिश्रा के नाम के आगे एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उन्होंने इंदौर के रेजिडेंसी क्लब में 12 से 17 में तक आयोजित एमपी स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में अपने हुनर का लोहा मनवाया। शानदार खेल की बदौलत अंडर-14 बालक वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

         टूर्नामेंट के अंडर-14 श्रेणी में करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। आराध्य ने पहले दौर में महू के मितांत जमानी को 9-1 से पराजित किया। दूसरे दौर में उन्होंने इंदौर के शिवांश अग्रवाल को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-2, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यथार्थ यादव को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 के अंतर से परास्त किया।

बेहद रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला
सेमीफाइनल में आराध्य ने इंदौर के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी तृषिर धवन को 6-2, 6-4 से मात दी। वहीं, फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें उन्हें सैयद अलमीर अली वारसी से चुनौती मिली। इस चुनौती को कबूल करते हुए आराध्या ने सैयद अलमीर अली वारसी को 6-3, 3-6, 6-1 से हराकर अपनी जीत का परचम फहराया।

कक्षा नौवीं के छात्र हैं आराध्य मिश्रा
आराध्य मिश्रा वर्तमान में डीपीएस नीलबड़, भोपाल में कक्षा नौवीं के छात्र हैं। वह श्यामला हिल्स स्थित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के टेनिस कोर्ट पर नियमित अभ्यास करते हैं। अपनी जीत का श्रेय आराध्य ने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उनकी इस शानदार सफलता पर खेल जगत के कई साथियों और प्रशिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

dkmedia.1982@gmail.com

Comments

Add Comment