Saturday , May , 04 , 2024

आदिवासी वोट बैंक पर भाजपा की नजर, 27 अप्रैल को एमपी धार में जनसभा करेंगे पीएम मोदी

आदिवासी वोट बैंक पर भाजपा की नजर, 27 अप्रैल को एमपी धार में जनसभा करेंगे पीएम मोदी

भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी हलचल देखने मिल रही है, जहां बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का आगमन मध्य प्रदेश की धरती पर हो रहा है। मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में चौथे चरण यानी 13 मई को मतदान होगा, जहां इससे पहले अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपना दम दिखा रहे हैं।


27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निमाड़ अंचल की धार लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे, जहां आदिवासी बाहुल्य लोकसभा सीट पर बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है। इतना ही नहीं धार में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में झाबुआ और इंदौर से बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम जनों को बुलाया जाएगा।


दरअसल आदिवासी अंचल में बीजेपी वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा लेती नजर आ रही है, इसी के मद्देनजर आदिवासी बाहुल्य धार लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आयोजित की जा रही है। धार लोकसभा सीट पर आयोजित होने वाली जनसभा का असर झाबुआ और इंदौर लोकसभा सीट पर देखने मिलेगा, जहां आदिवासी बाहुल्य झाबुआ लोकसभा सीट पर BJP अपना दम दिखाएगी।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment