Saturday , May , 10 , 2025

भारत-पाक तनाव के बीच भोपाल हाई अलर्ट पर, 7 जोन में बंटा शहर, मॉकड्रिल-चेकिंग शुरू, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी

भारत-पाक तनाव के बीच भोपाल हाई अलर्ट पर, 7 जोन में बंटा शहर, मॉकड्रिल-चेकिंग शुरू, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी

भोपाल। "सरहद पर बंदूकें गरज रहीं हैं और राजधानी भोपाल में अलर्ट की घंटियां बज रही हैं।" भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शहर को सात जोन में विभाजित करते हुए अधिकारियों की टीम तैनात की गई है। साथ ही, करीब 2000 सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।


सरकार का बड़ा आदेश – "मुख्यालय छोड़ना नहीं!"

भोपाल में नागरिक सुविधाओं, आपूर्ति और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े सभी विभागों को अगले आदेश तक किसी भी कर्मचारी को छुट्टी न देने का निर्देश जारी किया गया है। यदि कोई छुट्टी जरूरी है तो उसका आवेदन केवल कलेक्टर की अनापत्ति और वरिष्ठ अधिकारी की स्वीकृति से ही स्वीकृत होगा।


चप्पे-चप्पे पर चेकिंग – एयरपोर्ट और प्रमुख मार्गों पर बढ़ी सख्ती

शहर के प्रवेश मार्गों, एयरपोर्ट रोड और संवेदनशील क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है। सिविल डिफेंस और कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है।


सायरन अलर्ट सिस्टम की तैयारी – स्मार्ट सिटी को निर्देश

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्मार्ट सिटी प्रबंधन को हर जोन में सायरन लगाने के निर्देश दिए हैं। जहां सायरन नहीं हैं, वहां तत्काल व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही, नगर निगम को ड्रोन, फायर ब्रिगेड उपकरण और सीसीटीवी निगरानी को मजबूत करने का आदेश दिया गया है।

 

लगातार होंगी मॉकड्रिल – एयरपोर्ट, ऑयल डिपो, टैंक पर अभ्यास

भोपाल में एंटी-हाईजैकिंग, ऑयल डिपो और आग लगने की मॉकड्रिल पहले ही हो चुकी हैं। आने वाले दिनों में और भी मॉकड्रिल कराई जाएंगी ताकि किसी भी आपदा या हमले की स्थिति से निपटा जा सके।


300+ सिविल डिफेंस वालंटियर तैनात – युद्ध जैसी तैयारी

आपदा जैसी स्थिति मानते हुए भोपाल के 7 जोन में 300 से अधिक सिविल डिफेंस वालंटियर्स तैनात किए गए हैं। ये सभी होमगार्ड से प्रशिक्षित हैं और निर्देशों के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं।


इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी 

बिजली फॉल्ट टोल फ्री : 18001806507

बिजली व्हाट्सप्प : 9414037085

पानी (जलदाय नगर निगम) : 2706624, 2747400, 2203000

मेडिकल इमरजेंसी : 1912

एंबुलेंस : 102/108

कचरा गाड़ी : 9414037085

जिला अस्पताल : 0755-2747400

महिला चिकित्सालय : 22610616, 2607500

जनाना हॉस्पिटल : 22378721

पुलिस मदद : 100

कंट्रोल रूम : 0755-5226530

घायल पशु : 9414037085

नगर निगम : 2747400, 9887345580, 8107299711


NDA टीम की तैनाती – जोन वाइज जिम्मेदारी तय

प्रशासन ने हर जोन में SDM के नेतृत्व में NDA (National Disaster Authority) टीमों का गठन किया है, जिनमें पुलिस एसीपी, खाद्य विभाग, नगर निगम आदि के अधिकारी शामिल हैं। ये टीमें मॉकड्रिल और आपात स्थिति में क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभालेंगी।


भोपाल प्रशासन की अपील – संयम रखें, अफवाहों से बचें

भोपाल प्रशासन ने जनता से आग्रह किया है कि वे सोशल मीडिया की अफवाहों पर विश्वास न करें और आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें। किसी भी समस्या की स्थिति में ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment