Sunday , May , 04 , 2025

MP Board का बड़ा बदलाव: अब साल में दो बार होंगे 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम, जानें नई व्यवस्था की पूरी डिटेल

MP Board का बड़ा बदलाव: अब साल में दो बार होंगे 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम, जानें नई व्यवस्था की पूरी डिटेल

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव किया है। अब बोर्ड एग्जाम साल में दो बार आयोजित किए जाएंगे — पहली परीक्षा फरवरी-मार्च, और दूसरी परीक्षा जुलाई-अगस्त में होगी। यह व्यवस्था कॉलेज सेमेस्टर सिस्टम की तर्ज पर लागू की गई है और इसका लाभ छात्रों को कई स्तरों पर मिलेगा।


क्या है नई परीक्षा प्रणाली?

➡️ पहली परीक्षा: फरवरी-मार्च

➡️ दूसरी परीक्षा (द्वितीय अवसर): जुलाई-अगस्त

➡️ सप्लीमेंट्री परीक्षा पूरी तरह समाप्त कर दी गई है।

➡️ बदलाव 2024-25 शैक्षणिक सत्र से लागू होंगे।


किन्हें मिलेगा दूसरी परीक्षा में बैठने का मौका?

✔️ जो छात्र पहली परीक्षा में फेल या अनुपस्थित रहे।

✔️ जो सभी विषयों में पास हो गए हैं, वे अंक सुधार के लिए भी बैठ सकते हैं।

✔️ द्वितीय परीक्षा में वही विषय देने होंगे जो पहली बार दिए गए थे, विषय बदलने की अनुमति नहीं होगी।


कैसे तैयार होगा फाइनल रिजल्ट?

⬆️ दोनों परीक्षाओं में से जिसमें ज्यादा अंक होंगे, उसी को वार्षिक परिणाम में जोड़ा जाएगा।

⬆️ इससे छात्रों को सिर्फ एक मौके पर निर्भर रहने की मजबूरी नहीं रहेगी।


छात्रों को मिलेगा अगली कक्षा में अस्थायी प्रवेश

☑️ द्वितीय परीक्षा तक जिन छात्रों का परिणाम रुका होगा, उन्हें अस्थायी रूप से अगली कक्षा में प्रवेश मिल सकेगा।

☑️ परीक्षा पास होने पर उनकी उपस्थिति वैध मानी जाएगी।


छात्रों की संख्या और तैयारी

✅ इस साल MP Board की परीक्षा में लगभग 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

✅ जुलाई में होने वाली द्वितीय परीक्षा उन्हीं विद्यार्थियों के लिए होगी, जो पहली परीक्षा में शामिल हुए हैं।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment