Friday , May , 09 , 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव- ‘नरेंद्र मोदी जी कहते हैं, वही होता है’

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव- ‘नरेंद्र मोदी जी कहते हैं, वही होता है’

भोपाल। "जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं, वही होता है..." मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई ऐतिहासिक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भावनात्मक और गर्व से लबरेज बयान दिया है।


CM डॉ. यादव ने कहा: "हमारी सेना भी जगत जननी मां जगदंबा नवदुर्गा के समान शक्ति संपन्न है, जो दुश्मनों से निपटने में सक्षम है..."  "पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। पूरा देश गौरांवित है, पूरे देश में उत्सव का वातावरण है। ऑपरेशन सिंदूर नाम से ही स्पष्ट है – सिंदूर पर हाथ लगाने वालों को भारतीय सेना ने जवाब दे दिया है..."


मोदी सरकार को बताया दुश्मनों के अंत का नेतृत्वकर्ता

डॉ. मोहन यादव ने उस ऐतिहासिक क्षण को याद किया जब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था: "हर वह स्थान और हर वह व्यक्ति जो भारत की तरफ गलत निगाह से देखेगा, उसे मिट्टी में मिला देंगे।" मुख्यमंत्री ने इसे एक "जवाब नहीं, परिणाम" बताया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री, गृहमंत्री, और पूरे भारतवासियों को इस एकजुटता के लिए कोटिशः बधाई दी।


"हम चट्टान की तरह मोदी जी के साथ खड़े हैं" – डॉ. यादव

उन्होंने साफ कहा: "हम सब प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। राज्य सरकार प्रधानमंत्री जी के हर कदम के साथ है। हमारे देश के दुश्मनों को सबक सिखाते हुए जो भारतीय वीरता का परचम लहराया गया है, वह हम सब भारतवासियों के लिए गर्व का आधार है..."


"56 इंच की छाती का पराक्रम है यह!"

डॉ. यादव ने जोर देकर कहा कि इस ऑपरेशन में केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। कोई भी आम नागरिक हताहत नहीं हुआ। यह पूरी कार्रवाई भारत की सैन्य परिपक्वता और मर्यादित प्रतिशोध की मिसाल है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment