Saturday , May , 24 , 2025

भोपाल से बैतूल तक बरसे बादल, इंदौर में येलो अलर्ट जारी, जानिए कब और कहां होगा भारी पानी

भोपाल से बैतूल तक बरसे बादल, इंदौर में येलो अलर्ट जारी, जानिए कब और कहां होगा भारी पानी

भोपाल। गर्मी से झुलसते मध्यप्रदेश में मेघों ने राहत की फुहारें बरसाईं हैं। एक ओर जहां लू और तपन से परेशान जनता छांव ढूंढ रही थी, वहीं शुक्रवार को अचानक बदले मौसम ने चौंका दिया। तेज हवाओं और बेमौसम बूंदाबांदी ने गर्मी की चादर खींचकर ठंडक की चादर ओढ़ा दी। मौसम विभाग ने 47 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि क्या इस बार मानसून तय तारीख से पहले मध्यप्रदेश में दस्तक देगा?


प्री-मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अरब सागर-बंगाल की खाड़ी से मिल रहा समर्थन

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस समय पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हैं, जो एक-दूसरे से जुड़कर द्रोणिका रेखा बना चुके हैं। वहीं अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र अब अवदाब में बदल रहा है, जो शनिवार तक उत्तर की ओर बढ़ेगा। साथ ही, 27 मई को बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से प्री मानसून की गतिविधियां और तेज होंगी।


कहां-कहां बरसेंगे बादल? जानें आज का मौसम अलर्ट

शनिवार को इन जिलों में बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई गई है:

➡️ हल्की बारिश और आंधी: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, कटनी, सतना, रीवा, धार, अलीराजपुर समेत 25+ जिले।

➡️ तेज आंधी (60 किमी/घंटा तक की रफ्तार): उज्जैन, रतलाम, देवास, खंडवा, बैतूल, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली आदि।

➡️ मौसम साफ रहने की संभावना: नीमच, मंदसौर, छतरपुर, टीकमगढ़, मुरैना आदि।


इंदौर में येलो अलर्ट, रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज

इंदौर में शुक्रवार को दिन का तापमान 34.4°C और रात का 24.1°C दर्ज किया गया। गुरुवार को दिन में 36.3°C और रात में 23.4°C रहा। देर रात तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम में ठंडक आई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।


15 जून से पहले दस्तक दे सकता है मानसून!

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 24-25 मई तक केरल पहुंच जाएगा, और संकेत मिल रहे हैं कि मध्यप्रदेश में 15 जून से पहले मानसून पहुंच सकता है। यानी, जल्दी राहत मिल सकती है इस बार भीषण गर्मी से।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment