भोपाल। कभी-कभी छोटी-सी ईमानदारी यात्रियों की पूरी यात्रा को यादगार बना देती है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया, जब एक कुली की सजगता और एक अधिकारी की तत्परता ने एक यात्री को उसका महत्वपूर्ण दस्तावेजों और नकदी से भरा बैग सुरक्षित लौटा दिया।
घटना 29 अप्रैल 2025 की है। ट्रेन संख्या 12618 मंगला एक्सप्रेस से एर्नाकुलम की यात्रा पर निकले यात्री अल्फ्रेड टोनी, भोपाल स्टेशन के "ड्रॉप एंड गो" जोन में टैक्सी से उतरे और जल्दबाज़ी में अपना बैग वहीं छोड़कर प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ गए।
कुछ ही देर बाद वहां ड्यूटी पर मौजूद कुली छगनलाल (बिल्ला क्रमांक 75) की नजर उस लावारिस बैग पर पड़ी। उन्होंने बिना किसी स्वार्थ के बैग को तुरंत उपस्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) जावेद अंसारी को सौंप दिया।
जब अधिकारी ने बैग की जांच की, तो उसमें बड़ी मात्रा में नकदी और कई महत्वपूर्ण बैंकिंग दस्तावेज मिले। दस्तावेजों में अंकित नंबर से यात्री को संपर्क कर बुलाया गया। अल्फ्रेड टोनी बैग पाकर भावुक हो गए और उन्होंने कहा— "रेलवे की यह ईमानदारी मेरे विश्वास को और पुख्ता करती है। मैं रेल प्रशासन का तहे दिल से आभारी हूँ।"
रेल अधिकारियों ने की प्रशंसा
भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने छगनलाल और अंसारी के कार्य की सराहना करते हुए कहा: "हमारे कर्मचारी न केवल पेशेवर रूप से दक्ष हैं, बल्कि मानवीय मूल्यों के प्रतीक भी हैं।"
Comments
Add Comment