भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली और कई जिलों में तेज आंधी व बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इंदौर में तूफानी हवाओं के कारण पेड़ धराशायी हो गए और एक कार्यक्रम का मंच गिरने से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाल-बाल बच गए। वहीं, मुंबई से इंदौर आ रहा इंडिगो का विमान खराब मौसम के चलते लैंड नहीं कर सका और उसे भोपाल डायवर्ट करना पड़ा। राजधानी भोपाल समेत देवास, मंदसौर, शाजापुर, आष्टा, आगर, रतलाम, नीमच जैसे जिलों में आंधी और बारिश की खबरें सामने आईं हैं।
मंदसौर-रतलाम में ओले, शाजापुर-सीहोर में तूफान, कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिरे
मंदसौर जिले के शामगढ़ और सीतामऊ में जमकर बारिश हुई, वहीं रूपनी चौपाटी पर ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। रतलाम के आलोट में आंधी के साथ पेड़ उखड़ गए और बारिश भी हुई। सीहोर जिले के आष्टा, शाजापुर, आगर सहित कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चलीं और हल्की बारिश हुई।
IMD अलर्ट: 40 जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी का खतरा
मौसम विभाग ने बताया है कि 2 मई से पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ेगा, जिससे राज्य में 2 और 3 मई को भारी बारिश और तेज आंधी का सिलसिला जारी रह सकता है। अलर्ट में कहा गया है कि आगर, देवास, नर्मदापुरम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, राजगढ़, खंडवा, हरदा, सीहोर, शाजापुर समेत 40 जिलों में 60 किमी/घंटे की रफ्तार से आंधी और बारिश हो सकती है।
घरों में रहें सुरक्षित, खुले में न जाएं – प्रशासन की अपील
तेज आंधी और बारिश की आशंका को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। बिजली की लाइनें, पेड़ और होर्डिंग्स गिरने जैसी घटनाएं दोहराई न जाएं इसके लिए टीमें अलर्ट मोड पर हैं।
Comments
Add Comment