Monday , May , 05 , 2025

भोपाल-इंदौर में लव जिहाद और धर्मांतरण मामलों पर सख्त हुई सरकार, राज्यस्तरीय SIT का गठन

भोपाल-इंदौर में लव जिहाद और धर्मांतरण मामलों पर सख्त हुई सरकार, राज्यस्तरीय SIT का गठन

भोपाल/इंदौर/दमोह। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में कॉलेज छात्राओं से दुष्कर्म और जबरन धर्मांतरण (लव जिहाद) के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस मुख्यालय ने राज्यस्तरीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया है, जिसकी कमान भोपाल देहात IG अभय सिंह को सौंपी गई है। SIT अब ऐसे मामलों की निगरानी और समन्वय करेगी।


तीन वरिष्ठ अधिकारी देंगे साथ, गंभीर आरोपों की होगी गहराई से जांच

SIT में IG के साथ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव और पुलिस मुख्यालय के तीन वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। टीम भोपाल और इंदौर में सामने आए संगठित तरीके से छात्राओं को फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग जैसे मामलों की जांच करेगी।


भोपाल में अब तक 5 एफआईआर, मुख्य आरोपी फरहान ने की दो बहनों से ज्यादती

भोपाल में अब तक पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। मुख्य आरोपी फरहान खान ने दो अनाथ बहनों को अपने जाल में फंसाया, उनके साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियो बनाईं। राष्ट्रीय महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की है।


आयोग का निर्देश: जुड़ें संगठित अपराध की धाराएं, दें पीड़िताओं को सुरक्षा

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पूर्व डीजीपी निर्मल कौर के नेतृत्व में भोपाल में है। टीम ने एफआईआर में संगठित अपराध (Organized Crime) की धाराएं जोड़ने की सिफारिश की है। मानवाधिकार आयोग ने पुलिस पर शिकायत दर्ज करने में देरी के आरोप लगाए हैं और पीड़िताओं को सुरक्षा व पुनर्वास देने की बात कही है।


दमोह में भी लव जिहाद का नया केस, इजराइल बना ‘शिवा शर्मा’

इधर दमोह में इजराइल खान नामक युवक ने खुद को शिवा शर्मा बताकर लॉज में युवती के साथ रुकने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया। एटीएस की जांच में सामने आया कि उसके मोबाइल में 3 युवतियों से संबंध और 12 से ज्यादा से चैटिंग के सबूत मिले हैं। यह मामला भी लव जिहाद से जुड़ा हो सकता है, जिसे लेकर एटीएस जांच में जुट गई है।


छात्राओं का नंबर फोटो कॉपी दुकान से लेता था आरोपी

दमोह में आरोपी ने कबूल किया है कि वह फोटो कॉपी की दुकान से छात्राओं के नाम और मोबाइल नंबर हासिल करता था और उन्हें अपने जाल में फंसाता था। अभी तक किसी छात्रा की शिकायत सामने नहीं आई है, लेकिन फर्जी दस्तावेज का केस दर्ज कर लिया गया है।

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने कहा: "अगर पीड़िताओं की ओर से शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी के खिलाफ फर्जी दस्तावेज मामले में केस दर्ज है।"


राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल, सरकार के लिए बना चुनौतीपूर्ण मुद्दा

प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों ने सरकार, समाज और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। ऐसे मामलों में संगठित नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है, जिसकी जड़ तक पहुंचने के लिए SIT की यह कार्रवाई निर्णायक मानी जा रही है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment