Thursday , May , 29 , 2025

नौतपा के पहले ही दिन से गर्मी गायब, बादलों और बारिश ने मचाया कहर, दर्जनों जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट

नौतपा के पहले ही दिन से गर्मी गायब, बादलों और बारिश ने मचाया कहर, दर्जनों जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट

भोपाल। जिस नौतपा को हर साल झुलसाने वाली गर्मी और लू के लिए जाना जाता है, इस बार उसकी शुरुआत ही ठंडक और बारिश से हो गई है। मध्यप्रदेश में पिछले 10 साल में पहली बार मई के अंतिम सप्ताह में तापमान में इतनी बड़ी गिरावट और लगातार आंधी-बारिश देखी जा रही है। इंदौर समेत प्रदेश के दर्जनों जिलों में मौसम ने एकदम करवट ले ली है, और गर्मी की जगह अब लोगों को छाता और रेनकोट साथ लेकर चलना पड़ रहा है।


10 डिग्री की गिरावट, मई में ऐसा मौसम पहले नहीं देखा!

नौतपा के पहले दिन यानी 25 मई को भोपाल का अधिकतम तापमान सिर्फ 33.8°C और न्यूनतम 26.5°C दर्ज किया गया। जबकि पिछले साल इसी दिन यह क्रमशः 43.3°C और 30.3°C था। यानी पूरे 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जो मई महीने में असाधारण मानी जा रही है।


तीन वेदर सिस्टम ने किया असर, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

IMD भोपाल की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में तापमान काफी कम है।

 इसका कारण है तीन चक्रवातीय वेदर सिस्टम, जो इस समय राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश के आसपास सक्रिय हैं। इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में 5 दिनों तक बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।


आज इन जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा, सतना, मैहर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश और तेज़ आंधी की चेतावनी दी गई है।


जानिए किन ऊंचाई पर सक्रिय हैं सिस्टम

एक चक्रवातीय सिस्टम उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1.5 किमी की ऊंचाई पर है।

दूसरा सिस्टम दक्षिण पश्चिम राजस्थान में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बना हुआ है।

तीसरा सक्रिय सिस्टम उत्तरी गुजरात के ऊपर 1.5 किमी और 3.1 किमी की ऊंचाई पर मौजूद है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment