भोपाल। तपती गर्मी और लू की लपटों के बीच मध्य प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अगले पांच दिन तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। रतलाम में बीते 24 घंटे में 59 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई, वहीं सीहोर में 69 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने 41 जिलों में बारिश और 9 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
तीन साइक्लोनिक सिस्टम और एक ट्रफ लाइन कर रहे असर
मौसम वैज्ञानिक अमित शर्मा के अनुसार प्रदेश में फिलहाल तीन सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन – राजस्थान, हरियाणा और पाकिस्तान सीमा से जुड़े क्षेत्रों के ऊपर सक्रिय हैं। साथ ही एक ट्रफ लाइन यूपी से होकर गुजर रही है, जिससे बारिश का सिलसिला तेज़ हो गया है।
इन जिलों में जारी हुआ लू का रेड अलर्ट
मंगलवार को कई जिलों का तापमान 44 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। वहीं छतरपुर के खजुराहो में सबसे ज्यादा 45.4°C तापमान दर्ज हुआ। लू से सावधान रहने की चेतावनी इन जिलों को दी गई है:
छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां
इन 41 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट
धूल भरी आंधी, तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना इन जिलों में बनी हुई है:
बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, सीधी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, रीवा, मऊगंज, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, अनूपपुर, डिंडोरी
कहां हुई अब तक सबसे ज्यादा बारिश?
रतलाम: 59 मिमी
सैलाना (रतलाम): 57 मिमी
सोंडवा (अलीराजपुर): 56 मिमी
निवाली (बड़वानी): 53.6 मिमी
शामगढ़ (मंदसौर): 36.2 मिमी
खाचरौद (उज्जैन): 35 मिमी
तापमान की टॉप और बॉटम लिस्ट
सबसे गर्म जिले:
खजुराहो (छतरपुर): 45.4°C
नौगांव (छतरपुर): 45°C
टीकमगढ़: 44.8°C
ग्वालियर: 44.5°C
सतना: 43.5°C
सबसे ठंडे जिले (न्यूनतम तापमान):
नरसिंहपुर: 23°C
अमरकंटक: 23.8°C
पचमढ़ी: 23.8°C
खंडवा/खरगोन: 24°C
बैतूल: 24.7°C
उज्जैन: 24.8°C
बड़े शहरों का हाल
ग्वालियर : 44.5°C
जबलपुर : 40.8°C
भोपाल : 39°C
उज्जैन : 36.5°C
इंदौर : 34.6°C
Comments
Add Comment