नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ संभावित एक्शन को देख हुए प्रधानमंत्री आवास पर बुधवार देर रात एक हाईलेवल बैठक हुई, जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बड़े फैसले लिए गए। दो दिन में यह दूसरी बड़ी मीटिंग थी। इससे पहले मंगलवार को पीएम ने डेढ़ घंटे चली मीटिंग में आतंकियों के खिलाफ खुली छूट देने का ऐलान किया था।
भारत ने पाकिस्तान पर कसा शिकंजा, एयरस्पेस 23 मई तक बंद
बैठक के कुछ ही घंटों बाद भारत ने पाकिस्तान के लिए NOTAM (Notice to Airmen) जारी कर दिया है। इसके तहत पाकिस्तान की कोई भी फ्लाइट 23 मई तक भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश नहीं कर सकेगी। यदि कोई विमान इंडियन एयर जोन में दाखिल होता है, तो उस पर त्वरित एक्शन लिया जाएगा। यह फैसला पाकिस्तान की इकोनॉमी पर बड़ा असर डालेगा। उसे चीन, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देशों तक पहुंचने के लिए अब लंबा हवाई मार्ग अपनाना होगा, जिससे उड़ानें महंगी और अस्थिर होंगी।
राहुल गांधी का सख्त बयान, कहा- मोदी तुरंत लें एक्शन
पहलगाम हमले पर राहुल गांधी ने बुधवार को कहा की, “ जिन लोगों ने यह किया, वे जहां भी हैं, उन्हें भुगतना होगा। नरेंद्र मोदी को एक्शन लेना होगा और वह भी सख्त। सरकार को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। सरकार को विपक्ष का 100% समर्थन है। उन्हें आलतू-फालतू तरीके से नहीं बल्कि पूरी तरह से सजा देनी होगी। ताकि उन्हें याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता। हमने क्लीयर लाइन दी है कि जो हुआ है वह स्वीकार नहीं है।
पहलगाम हमले को 8 दिन, गुस्से में देश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को 8 दिन बीत चुके हैं। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए थे। पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश है और अब जवाबी कार्रवाई की मांग तेज़ हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर भी एक्शन, पाक कलाकारों के अकाउंट ब्लॉक
सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती दिखाई है। बुधवार शाम को हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर जैसे पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए। इससे पहले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी बैन किया गया था। इन चैनलों पर भड़काऊ और सांप्रदायिक कंटेंट फैलाने का आरोप है।
Comments
Add Comment