भोपाल। जब सरहद पर गोलियों की गूंज हो और तनाव की आंच तेज हो, तब सिर्फ सीमाएं नहीं, देश का दिल भी धड़कता है। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी का असर अब मध्य प्रदेश तक पहुंच चुका है, जहां सरकार ने पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखा है। प्रदेश के गृह विभाग ने 14 बिंदुओं वाली विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए साफ कर दिया है – “सावधानी ही सुरक्षा है।”
अस्पताल तैयार, दवाइयों की व्यवस्था के आदेश
गृह विभाग की एडवाइजरी के अनुसार, राज्य के सभी अस्पतालों को इमरजेंसी मोड में काम करने को कहा गया है।
✅ आवश्यक दवाइयों का स्टॉक
✅ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती
✅ इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम एक्टिवेशन
पुल, ब्रिज और पेट्रोल पंप – हर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर नजर
राज्य में महत्वपूर्ण पुलों और ब्रिजों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि:
➡️ खाद्य और ईंधन आपूर्ति बनी रहे
➡️ पेट्रोल-डीजल का अतिरिक्त स्टॉक तैयार रखा जाए
➡️ सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तेज हो
➡️ अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए
अफवाहें फैलाई तो कार्रवाई तय
एडवाइजरी में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, फर्जी खबरें और सांप्रदायिक बयानबाज़ी पर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई का आदेश मिला है।
5.5 लाख कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द – आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
➡️ प्रदेश सरकार ने 13 विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है।
➡️ कोई भी अवकाश अब मंत्रालय की अनुमति से ही मंजूर होगा
➡️ बीमारी, पारिवारिक विवाह या मृत्यु जैसे मामलों में ही अपवाद
➡️ सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
➡️ प्रदेश में करीब 5.5 लाख से अधिक कर्मचारी हैं जिन्हें अब हाई अलर्ट के बीच सेवा में बने रहना होगा।
CM मोहन यादव का सख्त निर्देश – हर ज़िले में एक्टिव मोड में रहें अधिकारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाई लेवल कमेटी मीटिंग के बाद निर्देश दिए कि सभी कलेक्टर और जिला अधिकारी हालात पर कड़ी नजर बनाए रखें।
Comments
Add Comment