भोपाल। मई महीना इस बार मध्य प्रदेश में गर्मी का नहीं बल्कि ‘मौसम की मार’ का प्रतीक बन गया है। आमतौर पर तपती धूप और लू की पहचान रखने वाला यह महीना इस बार कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। प्रदेश का कोई ऐसा दिन नहीं बीता जब बारिश, आंधी, ओले या बिजली गिरने की घटनाएं न घटी हों। आसमान हर रोज़ नए रंग दिखा रहा है—कभी गर्म लू, कभी काले बादल, और कभी अचानक मूसलधार बारिश।
35 जिलों में अलर्ट, 7 जिलों में लू की चेतावनी
गुरुवार को मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं, अनूपपुर से लेकर झाबुआ तक 15 जिलों में 60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सीधी, शाजापुर, विदिशा और रतलाम जैसे बड़े शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है।
खजुराहो बना 'तपता तंदूर', पारा 46°C तक पहुंचा
जहां एक तरफ बारिश और आंधी ने राहत दी, वहीं खजुराहो ने प्रदेश का सबसे गर्म शहर बनते हुए 46 डिग्री का आंकड़ा छू लिया। नौगांव 45.2°, टीकमगढ़ 44.5°, शिवपुरी 44.2°, और ग्वालियर 44.6° सेल्सियस तक तपे। भोपाल 39.1° और इंदौर 36.8° पर रहा, जबकि जबलपुर और उज्जैन भी 40 के करीब पहुंचे।
बारिश-ओले-आंधी का ट्रिपल अटैक
बुधवार को भोपाल-इंदौर जैसे शहरों में दोपहर तक भीषण गर्मी थी, लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट ली। सीहोर के गांवों में ओले गिरे, रतलाम और विदिशा में तेज़ आंधी चली। होशंगाबाद रोड पर तेज़ हवाओं से 10 से ज्यादा बिजली के पोल झुक गए।
मौसम क्यों बिगड़ रहा है?
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक अरुण शर्मा के मुताबिक, “एक ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश के ऊपर सक्रिय है और साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है, जिससे लगातार आंधी और बारिश की स्थितियां बन रही हैं। ये सिलसिला अगले कुछ दिन और जारी रहेगा।”
अगले 4 दिन का मौसम अलर्ट
22 मई:
7 जिलों में लू का अलर्ट, 15 में आंधी का ऑरेंज अलर्ट, 35 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना।
23 मई:
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 40+ जिलों में तेज आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट।
24 मई:
राज्य के लगभग सभी हिस्सों में बारिश की संभावना, हवा की रफ्तार 50 किमी/घंटा तक हो सकती है।
25 मई:
52 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना, कई जगहों पर तेज़ हवाएं चलेंगी।
Comments
Add Comment