Friday , May , 02 , 2025

भोपाल में हिंदुओं के पलायन पर बोले सांसद आलोक शर्मा, कहा – ‘मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ है’

भोपाल में हिंदुओं के पलायन पर बोले सांसद आलोक शर्मा, कहा – ‘मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ है’

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में धार्मिक जनसंख्या संतुलन को लेकर एक बार फिर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। भोपाल के सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता आलोक शर्मा ने दावा किया है कि शहर के कुछ इलाकों में मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है, जबकि हिंदू समुदाय को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोग मकान-दुकान बेचकर शहर छोड़ रहे हैं और यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।


अक्षय तृतीया के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए आलोक शर्मा ने लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे पर तीखा रुख अपनाया। उन्होंने कहा—

"हमें ऐसे लोगों को सीधे सजा देने का संकल्प लेना होगा… अब हिन्दू लड़की का धर्मांतरण करना भूल जाएंगे… मेरा तो जन्म ही दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ है…"


पुराने भोपाल में आबादी के बदलते समीकरण पर चिंता व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि पहले जहां कोहेफिजा क्षेत्र में हिंदुओं की आबादी 80% थी, अब वह सिर्फ 20% रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बदलाव सुनियोजित तरीके से हो रहा है, जिसके खिलाफ अब एकजुट होकर कदम उठाने की जरूरत है।


आलोक शर्मा ने कहा, "पुराने भोपाल में हिंदुओं का पलायन बेहद चिंता का विषय है। लोग मकान-दुकान बेचकर जा रहे हैं। हिंदू घट रहे हैं जबकि मुस्लिम आबादी तेज गति से बढ़ रही है।"


सांसद शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब वक्त आलोचना का नहीं, कार्रवाई का है। "हिंदुओं को जाग जाना चाहिए। केवल आलोचना करने से कुछ नहीं होगा, इसके खिलाफ एकजुट होकर कार्य करना होगा। हिंदुओं को प्रताड़ित करने वाले, मांस के टुकड़े फेंकने वाले, तलवार चलाने वाले लोगों को अब बख्शा नहीं जाएगा।"


लव जिहाद पर दिया तीखा बयान

कार्यक्रम में लव जिहाद के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने कहा— "मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ है… जो लव जिहाद करना चाहते हैं… मैं विश्वास दिलाता हूं, ऐसे लोग जिदंगी भर किसी हिन्दू लड़की का धर्मांतरण करना भूल जाएंगे…"

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment