Saturday , May , 10 , 2025

MP बीजेपी की वेबसाइट हुई हैक! ‘ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस’ के नाम पर लिखा – You Have Been हैक्ड

MP बीजेपी की वेबसाइट हुई हैक! ‘ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस’ के नाम पर लिखा – You Have Been हैक्ड

भोपाल। पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच साइबर जंग का नया मोर्चा खुल गया है। शनिवार सुबह मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को साइबर हैकर्स ने निशाना बना लिया।

वेबसाइट पर कुछ समय तक 'You Have Been Hacked by PFA Cyber Force' लिखा हुआ दिखा, साथ ही 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस' का उल्लेख भी नजर आया, जो कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थित साइबर हमले का संकेत माना जा रहा है।


वेबसाइट पर दिखा ‘404’ और पाकिस्तान ऑपरेशन का नाम

बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सुबह कुछ यूज़र्स ने जब मध्यप्रदेश बीजेपी की वेबसाइट खोली, तो वहां कोई सामान्य पेज नहीं, बल्कि हैक किया गया संदेश दिखाई दिया। अब वेबसाइट पर सिर्फ “Bharatiya Janata Party” और ‘404 - Page Not Found’ लिखा हुआ नजर आ रहा है।


क्या है 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस'?

इस ऑपरेशन का नाम अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका मतलब होता है – “शीशे से बनी मजबूत दीवार”। यह नाम हाल ही में पाकिस्तानी बयानबाजी में भी सुनाई दिया था। यह हमला मनौवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश माना जा रहा है।


IT सेल ने तेजी से की कार्रवाई, 15 मिनट में साइट रिस्टोर

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा,

“सुबह हमें वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली थी। आईटी टीम ने तुरंत कार्रवाई कर वेबसाइट को रिस्टोर कर दिया है।” उन्होंने इस बात से इंकार किया कि पार्टी की राष्ट्रीय वेबसाइट हैक हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि हैक की कोशिश जरूर हुई।


राष्ट्रीय वेबसाइट भी बनी थी निशाना?

हालांकि पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार हैकर्स ने BJP की राष्ट्रीय वेबसाइट www.bjp.org पर भी अटैक की कोशिश की। जब गूगल के जरिए वेबसाइट खोली जा रही है, तो अब भी “Please Try Again – 404” का संदेश आ रहा है।


2019 में भी BJP वेबसाइट हो चुकी है हैक

यह कोई पहली बार नहीं है। मार्च 2019 में भी बीजेपी की वेबसाइट हैक की गई थी। उस समय वेबसाइट पर पीएम नरेंद्र मोदी का मीम और अपशब्द पोस्ट किए गए थे। तब भी साइट डाउन कर दी गई थी और 'एरर मैसेज' दिखा था।


साइबर वार की शुरुआत?

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह घटना साइबर युद्ध की आहट मानी जा रही है। इससे पहले भी सरकारी वेबसाइटों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर ऐसे हमले होते रहे हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टी की वेबसाइट पर सैन्य ऑपरेशन के नाम से हमला पहली बार सामने आया है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment