Thursday , May , 08 , 2025

MP Board 12वीं Result 2024: सतना की प्रियल बनी टॉपर, 500 में से 492 नंबर! जानें टॉपर्स की पूरी लिस्ट और री-एग्जाम डिटेल्स

MP Board 12वीं Result 2024: सतना की प्रियल बनी टॉपर, 500 में से 492 नंबर! जानें टॉपर्स की पूरी लिस्ट और री-एग्जाम डिटेल्स

भोपाल। प्रियल द्विवेदी ने एमपी बोर्ड 12वीं मैथ-साइंस स्ट्रीम में 500 में से 492 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन से परिणाम जारी करते हुए कहा, "इस बार बेटियों ने बाजी मारी है, और जो असफल हुए हैं – उन्हें खुद को फेल मानने की जरूरत नहीं।" इस साल 12वीं में 7 लाख 6 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 74.48% पास हुए हैं।

12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी बनीं प्रदेश टॉपर

प्रियल ने मैथ-साइंस स्ट्रीम में 500 में से 492 अंक अर्जित किए। वह पूरे मध्यप्रदेश में टॉप पर रहीं।

इस साल 74.48% छात्र हुए पास, बेटियों का रहा दबदबा

सीएम ने परिणाम जारी करते हुए कहा कि इस बार बेटियों ने टॉपर्स की लिस्ट में बाजी मारी है।

री-एग्जाम का मिलेगा मौका, 17 जून से फिर दे सकेंगे परीक्षा

फेल होने या अंकों में सुधार चाहने वाले छात्र 17 जून से दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। यह सुविधा नई शिक्षा नीति के तहत दी जा रही है।

नरसिंहपुर जिला टॉप पर, नीमच दूसरे स्थान पर

हायर सेकेंडरी के जिला वाइज रिजल्ट में नरसिंहपुर पहले और नीमच दूसरे स्थान पर रहा।

MP Board Result ऐसे करें चेक – आसान गाइड

रिजल्ट देखने के लिए https://mpbse.mponline.gov.in या Digilocker App, MPBSE App, MP Mobile App का उपयोग करें। Know Your Result विकल्प में रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज करें।

कैटेगरी वाइज टॉपर्स लिस्ट 2024:

ह्यूमैनिटीज: अंकुर यादव

मैथ-साइंस: प्रियल द्विवेदी

कॉमर्स: रिमझिम करोठिया

एग्रीकल्चर: हरि ओम साहू

बायोलॉजी: गार्गी अग्रवाल

एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 – महत्वपूर्ण आंकड़े

कुल छात्र: 16,60,252

कक्षा 10वीं: 9,53,777

कक्षा 12वीं: 7,06,475

कुल परीक्षा केंद्र: 3,887

भोपाल में परीक्षा केंद्र: 103

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment