भोपाल। अगर आप या आपके किसी जानने वाले छात्र का इस साल का बोर्ड रिजल्ट निराशाजनक रहा है, तो चिंता छोड़िए! मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने लाखों छात्रों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लाने वाला बड़ा ऐलान किया है। जो छात्र कक्षा 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा में असफल रहे या परीक्षा में अनुपस्थित थे, उनके लिए जून-जुलाई 2025 में पूरक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अब एक और मौका है सफलता की कहानी लिखने का!
3.44 लाख से अधिक छात्रों को दोबारा मौका
MPBSE के अनुसार इस वर्ष 10वीं और 12वीं के कुल 3,44,498 छात्र पहले प्रयास में फेल या परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इन सभी के लिए पूरक परीक्षा का आयोजन कर शिक्षा विभाग ने एक राहतभरी पहल की है।
10वीं पूरक परीक्षा – तारीख और फीस
➡️ परीक्षा तिथि: 17 जून से 26 जून 2025
➡️ फॉर्म की अंतिम तिथि: 21 मई 2025
➡️ परीक्षा शुल्क: ₹500 प्रति विषय
MP बोर्ड ने छात्रों से समय पर आवेदन करने की अपील की है ताकि वे इस मौके का पूरा लाभ उठा सकें।
12वीं पूरक परीक्षा – कब और कैसे?
➡️ परीक्षा तिथि: 17 जून से 5 जुलाई 2025
➡️ परीक्षा शुल्क: ₹500 प्रति विषय
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी विषयों का विस्तृत टाइम टेबल जल्द ही जारी किया जाएगा, जिससे छात्र तैयारी कर सकें।
पंजीयन और अन्य जानकारियों के लिए कहां जाएं?
MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट और संबंधित स्कूलों से पूरक परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया और समयसारणी प्राप्त की जा सकती है। बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पहले पंजीयन अवश्य कराएं।
Comments
Add Comment