Thursday , May , 08 , 2025

MP Board Result 2024: 10वीं में सिंगरौली की बेटी ने रचा इतिहास! 500 में 500 अंक, जानें रिजल्ट, री-एग्जाम की पूरी डिटेल

MP Board Result 2024: 10वीं में सिंगरौली की बेटी ने रचा इतिहास! 500 में 500 अंक, जानें रिजल्ट, री-एग्जाम की पूरी डिटेल

भोपाल। मध्यप्रदेश की सिंगरौली की होनहार छात्रा प्रज्ञा जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में उसने परफेक्ट स्कोर 500 में से 500 हासिल कर टॉपर्स की सूची में पहला स्थान पाया। इस बार का रिजल्ट न सिर्फ रिकॉर्ड ब्रेकर रहा, बल्कि राज्य सरकार की नई पहल के चलते अब फेल हुए छात्रों को भी दूसरा मौका मिलने जा रहा है।


10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने किया टॉप, 500 में 500 अंक पाए

सिंगरौली की छात्रा प्रज्ञा जायसवाल ने एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्यभर में पहला स्थान हासिल किया है।


10 वीं का रिजल्ट रहा 76.22%

इस वर्ष कुल 76.22% छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 9,53,000 छात्रों ने 10वीं बोर्ड में भाग लिया।


फेल छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि असफल या कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र 17 जून से पुनः परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।


देश का तीसरा राज्य बना मध्यप्रदेश, लागू की नई शिक्षा नीति की सुविधा

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत फेल या असंतुष्ट छात्रों को एक और अवसर देने वाला एमपी देश का तीसरा राज्य बन गया है।


ऐसे देखें रिजल्ट – मोबाइल ऐप और वेबसाइट से

छात्र https://mpbse.mponline.gov.in, Digilocker App, MPBSE Mobile App या MP Mobile App पर जाकर रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


अफवाहों से बचें – केवल अधिकृत पोर्टल का करें उपयोग

सरकार और मंडल ने छात्रों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत पोर्टल पर ही रिजल्ट चेक करें। किसी अनाधिकृत साइट पर भरोसा न करें।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment