भोपाल। मध्यप्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! भारत-पाक तनाव के चलते जिन 13 विभागों पर अवकाश लेने पर रोक लगाई गई थी, अब वह प्रतिबंध सरकार ने हटा दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
क्या था मामला?
➡️9 मई को मध्यप्रदेश सरकार ने 13 प्रमुख विभागों के शासकीय सेवकों के अवकाश पर रोक लगा दी थी।
➡️ यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनज़र लिया गया था।
➡️ सरकार का उद्देश्य था कि आपात स्थिति में प्रशासनिक अमला पूर्ण रूप से तैनात रहे।
अब क्या हुआ?
16 मई को सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नया आदेश जारी कर कहा कि, “9 मई को जारी किया गया अवकाश प्रतिबंध आदेश तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।”
आदेश क्रमांक: GAD/34/0007/2025-O/o US-01 (GAD)
अब सभी 13 विभागों के कर्मचारी सामान्य प्रक्रिया के अनुसार अवकाश ले सकेंगे।
क्यों लगा था बैन?
➡️ 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की जान गई थी।
➡️ इसके बाद भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें 100+ आतंकी मारे गए।
➡️ आशंका थी कि पाकिस्तान की तरफ से पलटवार की कोशिश हो सकती है, इसलिए प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया।
किन विभागों पर था असर?
हालांकि आदेश में स्पष्ट रूप से विभागों के नाम नहीं दिए गए, लेकिन आमतौर पर ऐसे प्रतिबंध इन मुख्य विभागों पर लागू होते हैं:
गृह विभाग
स्वास्थ्य
राजस्व
आपदा प्रबंधन
पुलिस
सामान्य प्रशासन
परिवहन
नगरीय प्रशासन
पंचायत एवं ग्रामीण विकास
ऊर्जा विभाग
जल संसाधन
शिक्षा विभाग
लोक निर्माण विभाग (PWD)
Comments
Add Comment