भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। एक तरफ तेज गर्मी और लू लोगों को झुलसा रही है, तो दूसरी ओर कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में चार वेदर सिस्टम सक्रिय हैं – चार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ लाइन के चलते अगले 4 दिन मौसम बेहद अस्थिर रहेगा। मौसम विभाग ने 21 और 22 मई को 50 किमी प्रति घंटा तक की आंधी का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश और आंधी का कहर
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर, रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंदसौर, धार, झाबुआ, बड़वानी समेत करीब 30 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है। गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है।
गर्मी से बेहाल हैं ये इलाके
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर जैसे जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी है। इन इलाकों में पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। खजुराहो में 43.8 डिग्री, ग्वालियर और गुना में 43.7 डिग्री, सीधी में 43.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक की चेतावनी
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने बताया कि आने वाले 2 दिन यानी 21 और 22 मई को मौसम का सबसे ज्यादा असर दिखेगा। तेज आंधी, बिजली गिरने की घटनाएं और लू के थपेड़े जीवन को प्रभावित कर सकते हैं।
अलर्ट के अनुसार मौसम पूर्वानुमान
19 मई: ग्वालियर-चंबल संभाग में लू, बाकी जिलों में आंधी-बारिश
20 मई: 9 जिलों में हीटवेव, शेष हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश
21 मई: लगभग पूरे प्रदेश में तेज आंधी और बारिश
22 मई: टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर को छोड़ शेष सभी जिलों में आंधी-बारिश
Comments
Add Comment