Friday , May , 02 , 2025

MP Weather Update: कहीं ओलों की बौछार, कहीं तपती धूप—मध्य प्रदेश का मौसम बना रहस्य! अगले 4 दिन बेहद अहम

MP Weather Update: कहीं ओलों की बौछार, कहीं तपती धूप—मध्य प्रदेश का मौसम बना रहस्य! अगले 4 दिन बेहद अहम

भोपाल। एक तरफ आसमान से ओले बरस रहे हैं तो दूसरी ओर सूरज आग उगल रहा है। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज इन दिनों कुछ ज्यादा ही रंग बदल रहा है। बीते 6 दिनों से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश, ओले और तेज हवाएं लोगों को चौंका रही हैं। वहीं कुछ जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे लू और उमस की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 5 मई तक यह उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।


डिंडौरी में गिरे ओले, 25 जिलों में बदला मौसम

गुरुवार को डिंडौरी में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं अनूपपुर, कटनी, मैहर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, रीवा, सतना, शहडोल समेत 25 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली। इधर शाजापुर, रतलाम, उज्जैन, गुना जैसे इलाकों में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया।


आज इन जिलों में बारिश और ओलों का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार 2 मई को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिरने की संभावना है। कटनी, उमरिया, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर में हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। भोपाल, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर समेत 30 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश और आंधी का अनुमान है।

तापमान की बात करें तो ये जिले हैं सबसे गर्म

शाजापुर: 43.7°C

रतलाम: 43.6°C

उज्जैन: 43.4°C

गुना/नरसिंहपुर: 43.2°C

भोपाल: 42.5°C

इंदौर: 42°C


आने वाले 4 दिन का मौसम पूर्वानुमान

2 मई: ओले और तेज हवाओं का असर छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी सहित कई जिलों में रहेगा।

3 मई: उमरिया, शहडोल, अनूपपुर में ओले गिर सकते हैं। 20+ जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी।

4 मई: सतना, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली में हवा की रफ्तार 60 किमी/घंटा तक जा सकती है।

5 मई: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत अधिकांश जिलों में बदला मौसम, कहीं बारिश तो कहीं तेज हवा।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment