भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम बेकाबू होता जा रहा है! एक तरफ प्रदेश के पश्चिमी जिलों में आंधी-तूफान और बारिश, तो दूसरी तरफ पूर्वी हिस्सों में लू और हीटवेव ने हाल बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने 28 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। तेज हवाओं, बिजली गिरने और हीटवेव का डबल अटैक देखने को मिल सकता है।
कहां-कहां हुई बारिश?
➡️ बीते 24 घंटे में 19 जिलों में बारिश दर्ज
➡️ मंदसौर के धुनधड़ाका में सबसे ज्यादा 35 मिमी बारिश
➡️ 52 किमी/घंटा की रफ्तार से चली तेज हवाएं (भोपाल-इंदौर)
➡️ देवास, झाबुआ, रतलाम, धार, विदिशा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश
बारिश के आंकड़े
धुनधड़ाका (मंदसौर) : 35
सोनकच्छ (देवास) : 32
जावरा (रतलाम) : 31
खातेगांव (देवास) : 27
हाटपिपल्या (देवास) : 23
रामा (झाबुआ) : 22.3
हीटवेव का कहर: खजुराहो बना 'तंदूर'
➡️ खजुराहो में 43.4 डिग्री, सबसे गर्म स्थान
➡️ ग्वालियर: 43°C | नौगांव: 42.7°C
➡️ रीवा-शिवपुरी में 42°C | सतना में 41.6°C
➡️ छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हीटवेव अलर्ट
बड़े शहरों का तापमान (अधिकतम)
ग्वालियर : 43°C
जबलपुर : 38.5°C
भोपाल : 37.3°C
उज्जैन : 37°C
इंदौर : 36.4°C
ये जिले रहें सावधान!
येलो अलर्ट (आंधी, बारिश, वज्रपात): भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, सीहोर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, डिंडोरी, अनूपपुर, पांढुर्णा, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा आदि
गर्म रात का अलर्ट: रीवा, मऊगंज, उमरिया
मौसम विभाग क्या कहता है?
"प्रदेश में दो सिस्टम सक्रिय हैं — एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दूसरी ट्रफ लाइन। इनकी वजह से अगले कुछ दिनों तक आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं उत्तरी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी के चलते हीटवेव की स्थिति बन रही है।"
— दिव्या सुरेंद्रन, मौसम वैज्ञानिक
Comments
Add Comment