भोपाल। मध्यप्रदेश इन दिनों मौसम के दो छोरों पर खड़ा है। एक तरफ तेज़ हवाएं, आंधी और बारिश की बूंदें हैं, तो दूसरी ओर तपती दोपहरें और 45 डिग्री पार पहुंचता सूरज। ऐसा लग रहा है जैसे प्रदेश ने एक साथ गर्मी और मानसून का ट्रेलर देखना शुरू कर दिया हो।
“धूप की चादर तनी है… पर बादल भी साथ चले हैं”
शुक्रवार को खजुराहो में पारा 45.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा — सीजन की सबसे गर्म दोपहर। वहीं, ग्वालियर, नौगांव, सतना, टीकमगढ़ और शिवपुरी में भी तापमान 44 डिग्री को पार कर गया। लेकिन इसी दिन इंदौर, बुरहानपुर, बैतूल, डिंडोरी जैसे जिलों में आंधी और बूंदाबांदी ने गर्मी से कुछ राहत भी दी।
आंधी-बिजली का खेल जारी रहेगा
मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन बताती हैं कि फिलहाल प्रदेश पर तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ लाइन का असर है। यही कारण है कि अलग-अलग जिलों में मौसम अपनी मर्जी से रंग बदल रहा है।
17 से 20 मई: कहां बारिश, कहां लू, जानिए पूरा हाल
17 मई:
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत 39 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट। हवा की रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटा रह सकती है।
रीवा, मऊगंज और उमरिया में रातें गर्म रहने की चेतावनी।
18 मई:
ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर में लू चलने की आशंका।
बाकी प्रदेश में तेज आंधी, बारिश और बादलों की घेराबंदी जारी।
19 मई:
लू की जद में फिर वही इलाके — ग्वालियर से छतरपुर तक।
इधर भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 35 से अधिक जिलों में आंधी-बिजली के साथ बारिश का अनुमान।
20 मई:
मौसम की यही दोहरी चाल जारी रहेगी। लगभग पूरा प्रदेश तेज आंधी और बारिश की चपेट में रहेगा। रातें गर्म और दिन बारिश वाले बादलों से घिरे रहने की संभावना है।
तपते प्रदेश में ठंडी हवाओं की तलाश
जब एक ही प्रदेश में एक ओर सूरज आग उगल रहा हो और दूसरी ओर हवाएं छत उड़ाने को तैयार हों — तो आम नागरिकों की चिंता बढ़ना लाज़मी है।
भोपाल निवासी साक्षी द्विवेदी कहती हैं —
"सुबह तेज धूप में छाता लेकर निकले, और शाम को झोले में भीगता छाता लेकर लौटे। ये मौसम नहीं, रोलरकोस्टर है।"
"चार मौसमों का मिक्स टेप लग रहा है"
प्रदेश के किसान हो या शहरी जनजीवन — इस मौसम की अनिश्चितता से सब प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि अगले चार दिनों तक लोग तेज़ हवाओं, बिजली गिरने और लू से सतर्क रहें।
क्या करें? क्या न करें?
➡️ दोपहर 12 से 4 बजे तक धूप में न निकलें
➡️ आंधी के दौरान पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें
➡️ घर की छतों और कच्चे शेड को सुरक्षित करें
➡️ किसान फसलों की कटाई और भंडारण में सावधानी रखें
मध्यप्रदेश इस समय मौसम की दोहरी मार झेल रहा है — गर्मी की तलवार और बारिश की चुभन। सवाल ये है कि क्या इस मौसम की चाल अब सामान्य होगी, या आने वाले दिन और भी तूफानी होंगे?
Comments
Add Comment