भोपाल, न्यूज़ वर्ल्ड डेस्क। कर्नाटक में हिजाब पर उठा विवाद सड़कों पर नमाज के रास्ते मंदिरों-मस्जिदों में लाउडस्पीकर तक पहुंच गया है। देश भर में लाउडस्पीकर को लेकर छिड़े विवाद के बीच मध्य प्रदेश के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने लाउडस्पीकर पर बयान देते हुए कहा कि, गांव में रामायण होती है तो हम सो नहीं पाते। वही अब उनके इस बयान पर बीजेपी पूरी तरह से हमलावर हो गई है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि, रामायण से नींद डिस्टर्ब नहीं होती बल्कि जीवन सुधर जाता है।
दिमागी दिवालियेपन का बयान
मंत्री सारंग ने कहा कि, ये कांग्रेस के नेताओं की दिमागी दिवालियेपन का बयान है। जिस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष इटली की संस्कृति इस देश में फैलाना चाहती हो, वहां के राज को इस देश में फैलाना चाहती हो और जो पार्टी राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगाती हो, वो कांग्रेस पार्टी जिसने रामसेतु को तोड़ने का षड्यंत्र रचा हो उसका नेता तो रामलीला और रामायण पर ही प्रश्नचिन्ह लगाएगा।
एजेंडा के तहत बने नेता प्रतिपक्ष
मंत्री सारंग ने कहा कि ये आश्चर्य की बात है कि डॉ. गोविंद सिंह का इस तरह का बयान आया है। ये पूछना पड़ेगा कि गोविंद सिंह किस दबाव में है। उन्होंने कहा कि एक एजेंडे के तहत गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। मंत्री सारंग ने कहा कि उन्हें इसी शर्त पर नेता प्रतिपक्ष बनाया है कि वह हिंदू देवी-देवताओं और रामायण की बेइज्जती करें। यह निश्चित रूप से हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचायक है।
हिंदू विरोधी मानसिकता देश में लागू करना चाहती है कांग्रेस
मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस के नेता हमेशा हिंदू विरोधी मानसिकता इस देश में लागू करना चाहते हैं। ये बयान आपत्तिजनक, दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक भी है। मंत्री सारंग ने कहा कि ये बात सही है कि राहुल गांधी कितना भी कोट के ऊपर जनेऊ पहन ले, कमलनाथ कितने भी त्रिकूट लगा ले और प्रियंका गांधी कितनी भी गंगा में डुबकी लगा ले कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता कभी बदलेगी नहीं।
Comments
Add Comment