Wednesday , May , 14 , 2025

कैबिनेट बैठक फैसले: ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम को बधाई, एमपी-महाराष्ट्र के ज्योतिर्लिंगो को एक साथ जोड़ा जाएगा

मोहन कैबिनेट फैसले: ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम को बधाई, एमपी-महाराष्ट्र के ज्योतिर्लिंगो को एक साथ जोड़ा जाएगा

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में हुई मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी है। जहां एक ओर केंद्र के ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी को पूरे मंत्रिमंडल ने बधाई दी, वहीं दूसरी तरफ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने का ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक में किसानों, युवाओं और निवेश से जुड़े कई ठोस निर्णयों पर मुहर लगी है, जो प्रदेश की दिशा और दशा दोनों को बदल सकते हैं।


पीएम को कैबिनेट की बधाई, ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे मंत्रिमंडल की ओर से बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऑपरेशन भारत की नई सैन्य रणनीति, तेज़ टेक्नोलॉजिकल एक्शन और निर्णायक नेतृत्व का उदाहरण है, जिसने दुनिया को भारत की नई ताकत दिखाई है। इसके साथ ही रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और भारतीय सेना व अर्धसैनिक बलों को भी शुभकामनाएं दी गईं।


गेहूं खरीदी: किसानों को 18,471 करोड़ की राहत

प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल गेहूं खरीदी में अब तक 9 लाख किसानों से 77.74 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। इसमें से 74.42 लाख मीट्रिक टन का भंडारण हो चुका है। 18,471 करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका है, जबकि शेष 400 करोड़ रुपए जल्द ही किसानों को मिलेंगे। इस बार 3475 खरीद केंद्रों पर खरीदी हुई।


एमपी-महाराष्ट्र को जोड़ेंगे ज्योतिर्लिंग, ताप्ती बेसिन एमओयू पर हस्ताक्षर

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सरकार मिलकर ज्योतिर्लिंगों को एक-दूसरे से जोड़ने का ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है। दोनों राज्यों के बीच ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज को लेकर एमओयू साइन किया गया है, जिससे भविष्य में रोजगार, व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती मिलेगी।


मां अहिल्या के सम्मान में महाराष्ट्र में भी होगी कैबिनेट बैठक

मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार मां अहिल्या बाई होल्कर के जन्मस्थान (पुणे के पास) में एक विशेष कैबिनेट बैठक आयोजित करेगी। इससे पहले इंदौर में भी अहिल्या बाई के 300वें जन्मवर्ष पर विशेष कैबिनेट की गई थी।


रीजनल ग्रोथ कॉन्क्लेव से मेट्रो कोच निर्माण तक

16 मई: इंदौर में रीजनल ग्रोथ कॉन्क्लेव और मैनमेड टेक्निकल टेक्सटाइल एक्सपो का आयोजन

14 मई: बेंगलुरु में अर्थ मोर्स लिमिटेड प्रोजेक्ट में सीएम की मौजूदगी, 1800 करोड़ के निवेश का ऐलान

गोहरगंज (रायसेन): मेट्रो रेल के कोच यहीं बनेंगे


➡️ 47 करोड़ रुपए की योजना से किसानों को हाथियों से बचाव की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे जन-धन की रक्षा हो सके।


➡️ 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में विशेष कैबिनेट बैठक, जिसमें विजन 2047 के लिए मंत्रियों को प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment