Saturday , May , 24 , 2025

PM मोदी की सौगात: MP के 6 रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत चमके, ओरछा में दिखेगी राम भक्ति की झलक

PM मोदी की सौगात: MP के 6 रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत चमके, ओरछा में दिखेगी राम भक्ति की झलक

भोपाल/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन किया। मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन भी इस अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा बने हैं, जो अब पूरी तरह आधुनिक और सांस्कृतिक रूप में संवर चुके हैं।


एमपी के ये स्टेशन हुए अपग्रेड:

नर्मदापुरम

श्रीधाम

कटनी साउथ

शाजापुर

सिवनी

ओरछा


₹86 करोड़ की लागत से इन स्टेशनों पर हाईमास्ट लाइटिंग, डिजिटल डिस्प्ले, दिव्यांगजन रैंप, प्लेटफॉर्म शेड, और मॉडर्न टिकट काउंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।


“विकास भी, विरासत भी” का मंत्र साकार

पीएम मोदी ने बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा:

"भारत में हो रहा विकास अब दुनिया को चौंका रहा है।"

 "अमृत भारत स्टेशन योजना सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं, संस्कृति का संरक्षण भी है।"

उन्होंने ओरछा स्टेशन का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि "यहां भगवान राम की आभा महसूस की जा सकेगी।"


सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम से वर्चुअली जुड़कर पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा:

“ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्री ने भारत की शक्ति का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान को केवल तीन देशों का समर्थन मिला, यह मोदी जी की कूटनीति की जीत है।”

“देश को दंगों में झोंकने की साजिश को नाकाम कर, मोदी जी ने लोकतंत्र और एकता की जीत सुनिश्चित की।”


यह केवल स्टेशन नहीं, विकास का नया पड़ाव है

अब इन स्टेशनों पर यात्रियों को:

स्मार्ट टिकटिंग व्यवस्था

कोच इंडिकेशन सिस्टम

सांस्कृतिक डिज़ाइन के प्रतीक फासाद

शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय और प्रतीक्षालय मिलेंगे – और यह सब भारत को विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर कर रहे हैं।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment