भोपाल। मॉनसून दस्तक देने से पहले भोपाल शहर की सड़कें चमकेंगी। लोक निर्माण विभाग (PWD) शहर की सड़कों को दुरुस्त करने का अभियान शुरू करने जा रहा है। गारंटी परफॉर्मेंस वाली सड़कों की मरम्मत संबंधित ठेकेदारों की जिम्मेदारी होगी, ताकि आगामी भारी वर्षा में सड़कें क्षतिग्रस्त न हों। इससे पहले पिछले साल तेज बारिश के दौरान भोपाल की मुख्य मार्गों पर पानी भरने और गड्ढों के कारण जनजीवन बाधित हुआ था।
इस वर्ष PWD पूरी क्षमता के साथ सड़क मरम्मत पर ध्यान दे रहा है। विभाग ने “बारिश में दम तोड़ने वाली सड़कों की कुंडली बनाने” को प्राथमिकता दी है, जिसमें प्रत्येक सड़क का विस्तृत निरीक्षण और आवश्यक सुधारात्मक कार्य सूचीबद्ध होंगे। मरम्मत से पहले प्रभावित हिस्सों में पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम की सफाई और पैचिंग वर्क तय किया गया है। गारंटी परफॉर्मेंस वाली सड़क परियोजनाओं के तहत, खराबी की स्थिति में संबंधित ठेकेदारों को तत्काल प्रतिक्रिया और सुधार करना अनिवार्य होगा।
सड़क सुधार अभियान के साथ ही PWD ने इस साल शहर के किनारे 500 नए लोक कल्याण सरोवर बनाने का महत्वाकांक्षी टारगेट रखा है। ये सरोवर वर्षा जल संचयन, जलस्तर बना रहने और स्वच्छता के साथ-साथ शहरी हरियाली बढ़ाने में भी मदद करेंगे। लोक कल्याण सरोवर बनने से भूजल पुनर्भरण में भी सहूलियत होगी और शहर का पारिस्थितिक संतुलन मजबूत होगा।
Comments
Add Comment