Saturday , May , 10 , 2025

भोपाल में हिस्ट्रीशीटर अरमान पर सरेआम फायरिंग, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

भोपाल में हिस्ट्रीशीटर अरमान पर सरेआम फायरिंग, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

भोपाल में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ऐशबाग थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर युवक अरमान पर बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली चला दी। गोली उसके पैर में लगी है, और उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार शाम करीब 4:20 बजे की है।


CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात

थाना प्रभारी विजय बहादुर ने बताया कि अरमान हाल ही में जेल से रिहा हुआ था और उस पर हत्या के प्रयास (धारा 307) का मामला दर्ज था। तीन दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था। गुरुवार को वह अपनी मौसी के घर बाग फरहत अफज़ा गया था, वहीं उसके बाहर खड़े होने के दौरान हमला हुआ।


CCTV फुटेज में दिखाई दे रहा है कि फैसल नाम का युवक पिस्टल लेकर आता है और सीधे फायरिंग करता है। उसके साथ तीन अन्य युवक भी नजर आ रहे हैं, जिनके हाथों में धारदार हथियार थे। सभी ने मिलकर सुनियोजित तरीके से हमला किया।


सात महीने पुरानी रंजिश बनी वजह

पुलिस के मुताबिक, अरमान और फैसल के बीच सात महीने पहले विवाद हुआ था। उसी विवाद में अरमान जेल गया था। अब जेल से छूटते ही फैसल ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया।


अरमान की हालत स्थिर, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

अरमान की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसका इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपियों की पहचान हो चुकी है। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


प्रत्यक्षदर्शी की गवाही: "गाड़ी भी तोड़ डाली, गोली सामने से चलाई"

चश्मदीद अरबाज खान ने बताया, “हम घर के बाहर खड़े थे, तभी 4-5 लोग कट्टा और छुरियां लेकर आए। आते ही गोली चलाई। मैंने अरमान को बचाने की कोशिश की लेकिन वे दोबारा लौटे और हमारी गाड़ी को भी तोड़ दिया।”

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment