भोपाल। अगर आप ट्रेन पकड़ने से पहले बोरिंग वेटिंग रूम में समय बिताने के आदी हैं, तो यह खबर आपका मूड पूरी तरह से बदल देगी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन अब आपको केवल टिकट के साथ नहीं, बल्कि एक लग्जरी होटल का अनुभव भी देगा — वो भी सिर्फ ₹50 में! यहां एयरकंडीशन लाउंज, अनलिमिटेड बुफे, बच्चों के लिए गेमिंग ज़ोन और यहां तक कि नहाने की सुविधा भी मौजूद होगी।
सिर्फ ₹50 में मिलेगा AC वेटिंग रूम और होटल जैसी सुविधा
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर नए टर्मिनल भवन में एग्जीक्यूटिव लाउंज की शुरुआत की जा रही है। सीनियर DCM सौरभ कटारिया के अनुसार, अलग-अलग श्रेणियों में मामूली शुल्क लेकर यात्री और उनके परिजन इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। ये व्यवस्था IRCTC द्वारा संचालित पॉड होटल के बाद यात्रियों के लिए एक और राहत की खबर है।
बच्चों के लिए गेमिंग जोन, अब स्टेशन पर वेटिंग नहीं लगेगी बोर
परंपरागत वेटिंग रूम से हटकर यहां लूडो, केरम, सांप-सीढ़ी जैसे खेलों का भी इंतज़ाम किया गया है। खासकर परिवारों और बच्चों को ध्यान में रखते हुए यह ज़ोन तैयार किया गया है ताकि स्टेशन पर इंतज़ार करना एक मजेदार अनुभव बन जाए।
सिर्फ ₹200 में मिलेगा अनलिमिटेड स्वाद – स्टेशन पर बुफे!
लाउंज में ₹200 में अनलिमिटेड शाकाहारी बुफे का इंतज़ाम होगा, जिसमें इडली-सांभर, छोले-भटूरे, वेज बिरयानी, पास्ता, फ्रेंच फ्राइज़, वेज थाली और कई विकल्प शामिल हैं। इतना ही नहीं, पिज़्ज़ा और बर्गर जैसी डिशेज भी डिमांड पर उपलब्ध रहेंगी।
लंबी यात्रा से थके? यहां मिलेगी नहाने की सुविधा भी
अगर आपने लंबी ट्रेन यात्रा की है और अब थोड़ा तरोताज़ा होना चाहते हैं, तो ₹100 में नहाने की सुविधा भी लाउंज में मिलेगी। इसमें तौलिया, शैम्पू और साबुन भी शामिल होंगे।
₹100 में वीआईपी लाउंज और स्नैक्स की सुविधा
जो यात्री थोड़ी और प्राइवेसी चाहते हैं, उनके लिए VIP एग्जीक्यूटिव लाउंज उपलब्ध होगा, जिसमें रीक्लाइनर चेयर, गेमिंग एक्टिविटी और हल्के स्नैक्स मिलेंगे।
Comments
Add Comment