Monday , May , 05 , 2025

महाकाल मंदिर में कंट्रोल रूम की छत पर लगी आग, एयर क्वालिटी सिस्टम की बैटरियां जलकर खाक, भक्तों का प्रवेश कुछ देर के लिए रोका गया, जनहानि नहीं

महाकाल मंदिर में कंट्रोल रूम की छत पर लगी आग, एयर क्वालिटी सिस्टम की बैटरियां जलकर खाक, भक्तों का प्रवेश कुछ देर के लिए रोका गया, जनहानि नहीं

उज्जैन। विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर के अवंतिका गेट स्थित कंट्रोल रूम की छत पर अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दूर से ही धुआं और लपटें दिखाई देने लगीं। तुरंत मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया और दमकल की टीम को सूचना दी गई।


बताया जा रहा है कि आग पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा स्थापित एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैटरियों में लगी, जो पूरी तरह जल गईं। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, ध्यानपूर्वक और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।


तेजी से की गई कार्रवाई

आग लगते ही महाकाल मंदिर प्रशासन अलर्ट हो गया। मौके पर कलेक्टर रोशन सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक, नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक सहित तमाम अधिकारी तुरंत पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

दमकल विभाग ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बैटरी में आग किन कारणों से लगी। फिलहाल शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।


फिलहाल स्थिति सामान्य, मंदिर फिर से खुला

आग बुझने के बाद मंदिर के गेट नंबर 1 को दोबारा खोल दिया गया और भक्तों का प्रवेश पुनः शुरू कर दिया गया। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है।


प्रशासक का बयान

महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि-

"कंट्रोल रूम की छत पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के उपकरणों की बैटरियों में आग लगी थी। किसी भी श्रद्धालु या स्टाफ को नुकसान नहीं हुआ है। जल्द ही विस्तृत जांच रिपोर्ट सामने आएगी।"

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment