Saturday , May , 03 , 2025

सागर में 'लव जिहाद' का सनसनीखेज मामला: इंस्टाग्राम से मंदिर तक और फिर जबरन धर्मांतरण की धमकी, नमन निकला फरहान

सागर में 'लव जिहाद' का सनसनीखेज मामला: इंस्टाग्राम से मंदिर तक और फिर जबरन धर्मांतरण की धमकी, नमन निकला फरहान

भोपाल। तिलक लगाए चेहरे के पीछे छुपा था एक फरेबी चेहरा! मध्यप्रदेश के सागर जिले से लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती को न केवल धोखा दिया, बल्कि उसके साथ दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश भी की। सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती मंदिर की सैर तक पहुंची, और फिर एक भयावह सच के साथ खत्म हुई। महिला थाना में शिकायत के बाद अब आरोपी फरहान मकरानी और उसके साथी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हो चुका है।


इंस्टाग्राम पर ‘नमन’ बनकर की शुरुआत

22 वर्षीय युवती, जो मूल रूप से पन्ना जिले की रहने वाली है और सागर में रहकर पढ़ाई कर रही थी, मार्च 2024 में गोपालगंज क्षेत्र में किराए पर रह रही थी। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर ‘नमन’ नाम की आईडी से एक मैसेज आया। युवक ने खुद को “गोलू, मकरोनिया निवासी” बताया और हिंदू होने का दावा किया।


मंदिर में दर्शन, माथे पर तिलक—पूरा हिंदू बनने का नाटक

धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हुई। बातचीत मोबाइल तक पहुंची और मुलाकातें शुरू हो गईं। युवक हर बार माथे पर तिलक लगाकर आता, मंदिरों में दर्शन कराने ले जाता और भरोसा दिलाता रहा कि वह एक सज्जन हिंदू युवक है। मई-जून 2024 में उसने युवती के लिए मकरोनिया में नया किराए का कमरा भी दिलाया।


बर्थडे के बहाने किया दुष्कर्म, फिर शुरू हुई धमकियों की सिलसिला

18 जुलाई को जन्मदिन के बहाने युवक ने युवती के कमरे में आकर जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद लगातार शारीरिक शोषण किया और युवती को बदनाम करने की धमकियां देता रहा।


अक्टूबर में टूटा सच—नमन निकला फरहान

अक्टूबर 2024 में युवती को पता चला कि युवक की असली पहचान फरहान मकरानी है, जो सागर के सदर कैंट क्षेत्र का रहने वाला है। युवती ने उसके बाद उससे दूरी बनानी शुरू की, लेकिन फरहान पीछा नहीं छोड़ा।


धर्म परिवर्तन का दबाव और मंदिर में धमकी

7 दिसंबर की रात फरहान ने दोबारा युवती के कमरे में जबरन घुसकर शारीरिक संबंध बनाए और इस बार इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया। 30 अप्रैल को भगवानगंज के शनि मंदिर में दर्शन के दौरान फरहान और उसका साथी रोहित कुशवाहा फिर मिले और बोले—“अगर धर्म नहीं बदला तो जान से मार देंगे।”


थाने पहुंची पीड़िता, FIR दर्ज

पीड़िता किसी तरह वहां से भाग निकली और अपने जानकारों को सारी बात बताकर महिला थाना पहुंची। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर फरहान मकरानी और रोहित कुशवाहा पर दुष्कर्म, धमकी, जबरन धर्मांतरण सहित मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस की जांच जारी, सवालों के घेरे में सोशल मीडिया पहचान

यह मामला सिर्फ अपराध का नहीं, सोशल मीडिया के फरेबी इस्तेमाल और युवाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चेतावनी है। पुलिस इंस्टाग्राम प्रोफाइल, मोबाइल चैट्स और कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है।




Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment