Friday , May , 09 , 2025

लाड़ली बहना योजना में झटका! दो लाख महिलाओं के नाम कटे, नए नाम जोड़ने की मांग फिर टली

लाड़ली बहना योजना में झटका! दो लाख महिलाओं के नाम कटे, नए नाम जोड़ने की मांग फिर टली

भोपाल। जिस योजना ने मध्यप्रदेश की लाखों महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी थी, उसी योजना से अब दो लाख से ज़्यादा नाम गायब हो चुके हैं। "लाड़ली बहना योजना" को लेकर एक बार फिर महिलाओं की उम्मीदों को झटका लगा है। सरकार ने समीक्षा बैठक तो की, लेकिन नए नाम जोड़ने की सबसे अहम मांग को फिर से टाल दिया गया। अब महिलाएं जानना चाह रही हैं—कब मिलेगा उन्हें योजना का साथ?


दो साल में 2 लाख से ज्यादा नाम कटे

मध्यप्रदेश सरकार की "लाड़ली बहना योजना" के तहत हर माह 1250 रुपए  की सहायता 1.27 करोड़ महिलाओं को दी जा रही है। लेकिन योजना की शुरुआत से अब तक 2 लाख से ज़्यादा नाम विभिन्न कारणों से हटाए जा चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार योजना की करीब दो साल की अवधि में 2 लाख से अधिक महिलाओं को लाभार्थी सूची से हटाया गया है। इनमें पात्रता समाप्त होने, दस्तावेज़ अपूर्ण होने या अन्य कारण शामिल हैं।


समीक्षा बैठक में नहीं हुई सबसे अहम मुद्दे पर चर्चा

महिला एवं बाल विकास विभाग की हालिया समीक्षा बैठक में सभी को उम्मीद थी कि नए नाम जोड़ने पर फैसला लिया जाएगा। लेकिन बैठक में यह मुद्दा आया तो सही, चर्चा नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री ने इसे अगली बैठक तक टाल दिया है।


वर्किंग वूमेन के लिए हॉस्टल और सखी निवास का विस्तार

सीएम डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि कामकाजी महिलाओं के लिए सभी शहरों में हॉस्टल बनाए जाएं। वहीं, जहां महिलाएं बड़ी संख्या में काम करती हैं, वहां मिशन शक्ति के तहत सखी निवास बढ़ाए जाएंगे।


महिला-बाल पोषण पर नया मास्टर प्लान जल्द

मुख्यमंत्री ने बैठक में महिला और बच्चों के पोषण के लिए नया मास्टर प्लान तैयार करने का निर्देश भी दिया है। अधिकारियों को इसकी रूपरेखा एक माह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment