Saturday , May , 24 , 2025

शीतल दास की बगिया बना 'लव जिहाद' का अड्डा? मंदिर परिसर में हो रही अश्लील हरकतों पर जागृत हिन्दू मंच ने भोपाल सांसद को सौंपा ज्ञापन

शीतल दास की बगिया बना 'लव जिहाद' का अड्डा? मंदिर परिसर में हो रही अश्लील हरकतों पर जागृत हिन्दू मंच ने भोपाल सांसद को सौंपा ज्ञापन

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का ऐतिहासिक धार्मिक स्थल 'शीतल दास की बगिया' एक बार फिर सुर्खियों में है। कमला पार्क के सामने स्थित यह घाट, जहां श्रद्धालु दीपदान और पिंडदान जैसे धार्मिक अनुष्ठान करते हैं, यह जगह अब ‘लव जिहाद’ और अश्लील गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है।


जागृत हिंदू मंच के सुरक्षक एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी एवं प्रदेश संयोजक अधिवक्ता सुनील कुमार जैन की अगुवाई में संगठन ने इस गंभीर मामले पर भोपाल के सांसद आलोक शर्मा को ज्ञापन सौंपा। मंच का आरोप है कि यह घाट अब युवाओं के लिए 'पिकनिक स्पॉट' बन चुका है, जहां दिनदहाड़े मंदिर परिसर में अश्लील हरकतें, मदिरा सेवन, और लव जिहाद जैसे गंभीर कृत्य हो रहे हैं। वहीं यह भी बताया गया की घाट पर अवैध रूप से 10 से ज्यादा नावों का संचालन हो रहा है। मंदिर परिसर में नाबालिग लड़के-लड़कियों की संदिग्ध गतिविधियां होती रहती है। वहीं मुस्लिम युवक, हिंदू नाम रखकर हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसा रहे हैं। मंदिर के पीछे गुटखा, सिगरेट, शराब का खुलेआम सेवन और गंदगी फैलाई जा रही है।


क्या है मांग?

ज्ञापन में मांग की गई है कि यदि घाट पर लोहे की जाली लगाकर फेंसिंग कर दी जाए, तो अवैध नाव संचालन, वोटिंग, और अपसंस्कृति को रोका जा सकता है। साथ ही, धार्मिक स्थल की पवित्रता और सुरक्षा भी बनी रहेगी। बड़े तालाब में डूबने की घटनाएं, यौन अपराध, और सांप्रदायिक तनाव जैसी आशंकाएं भी इस कार्रवाई से काफी हद तक समाप्त की जा सकती हैं। जैन ने प्रशासन से अपील की कि इस पवित्र स्थल को पिकनिक स्पॉट बनने से रोका जाए और स्थायी पुलिस व्यवस्था लागू की जाए।


क्या कहती है जनता?

स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि घाट पर सुरक्षा और मर्यादा बनाए रखना आवश्यक है। कई बार मंदिर परिसर में शराब की बोतलें और प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में देखे गए हैं, जिससे बच्चों और महिलाओं का आना-जाना असहज हो जाता है।


धार्मिक स्थलों की पवित्रता से समझौता बर्दाश्त नहीं होगा : डॉ. दुर्गेश केसवानी

जागृत हिंदू मंच के संयोजक डॉ. दुर्गेश केसवानी ने 'शीतल दास की बगिया' में हो रही आपत्तिजनक गतिविधियों और लव जिहाद के बढ़ते खतरे को लेकर प्रशासन से तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा — "भोपाल जैसे सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से समृद्ध शहर में स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल 'शीतल दास की बगिया' की पवित्रता पर हमला बर्दाश्त के बाहर है। यहां मंदिरों की ओट में अश्लील कृत्य, अवैध वोटिंग, नावों के जरिए गंदगी और बाहरी तत्वों की घुसपैठ – यह सब हमारी धार्मिक आस्था और सामाजिक मर्यादा का खुला उल्लंघन है।" उन्होंने कहा, "मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि तत्काल प्रभाव से घाट को लोहे की जाली से बंद किया जाए, नाव संचालन पूरी तरह रोका जाए और पुलिस बल की स्थायी तैनाती सुनिश्चित की जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।" उन्होंने आगे कहा, "धार्मिक स्थलों को लव जिहाद और अपराध का अड्डा बनने देना न केवल सामाजिक अपराध है, बल्कि यह हिंदू समाज की आत्मा को चोट पहुंचाने जैसा है। अब समय आ गया है कि शासन-प्रशासन संवेदनशीलता दिखाए और धर्मस्थलों की गरिमा की रक्षा करे।”


आलोक शर्मा ने दिया समर्थन

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने जागृत हिंदू मंच को आश्वासन दिया कि इस विषय पर प्रशासन के साथ बैठक कर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भोपाल की महापौर मालती राय भी मंच के प्रतिनिधिमंडल के साथ उपस्थित थीं और उन्होंने भी समर्थन जताया।


पहले भी की गई थी शिकायत

ज्ञात हो कि यह मामला एक दिन का नहीं है। पूर्व में भी अधिवक्ता सुनील जैन के नेतृत्व में मंच का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम कमिश्नर एवं पुलिस कमिश्नर से मिलकर कार्रवाई की मांग कर चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। 


प्रतिनिधि मंडल में जागृत हिंदू मंच के संरक्षक एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी,संयोजक सुनील कुमार जैन एडवोकेट के साथ मंच के अन्य पदाधिकारी जिसमें पंडित केपी शर्मा पंडित विपिन त्रिपाठी, पंडित सर्वेश शुक्ला, पंडित पवन शर्मा, राजा भैया सेन ने भोपाल सांसद श्री आलोक शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment