भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई गुरुवार को धूमधाम से संपन्न हुई। इस खास मौके पर शिवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की और अपनी होने वाली बहू रिद्धि जैन का खुले दिल से स्वागत किया।
"बेटी बनकर आ रही है रिद्धि" – शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट में लिखा,
"घर में सौभाग्य का उदय हुआ है, कुणाल और रिद्धि की सगाई सानंद संपन्न हुई। रिद्धि हमारे घर बहू बनकर नहीं, बल्कि बेटी के रूप में आ रही है।"
उन्होंने बेटे कुणाल के बचपन को याद करते हुए कहा कि वह न सिर्फ शांत और सौम्य थे, बल्कि चुलबुले भी थे। इस शुभ अवसर पर उन्होंने अपने और पत्नी साधना सिंह के गर्व और आनंद को शब्दों में पिरोया।
"कुणाल और रिद्धि एक-दूसरे के लिए बने हैं"
शिवराज ने आगे लिखा कि कुणाल और रिद्धि एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे दोनों सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए भी एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जिएं। परिवार में रिद्धि का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्होंने दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
आज शादी के बंधन में बंधेंगे कुणाल और रिद्धि
आज 14 फरवरी को कुणाल और रिद्धि सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। भोपाल के प्रसिद्ध डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से कुणाल का विवाह हो रहा है। उनके पिता संदीप जैन हैं। खास बात यह है कि कुणाल और रिद्धि ने साथ में पढ़ाई की है।
शिवराज परिवार के लिए यह बेहद खास और भावुक क्षण है, जहां एक नई रिश्ते की डोर बंधने जा रही है।
Comments
Add Comment