Friday , May , 02 , 2025

राजधानी की एएनएम किरण मीणा ने टीकाकरण में किया उल्लेखनीय कार्य, डब्ल्यूएचओ ने सराहा

राजधानी की एएनएम किरण मीणा ने टीकाकरण में किया उल्लेखनीय कार्य, डब्ल्यूएचओ ने सराहा

भोपाल। गर्भवती महिलाओं और शिशु टीकाकरण में उल्लेखनीय कार्य करने पर राजधानी के वार्ड 48 की एएनएम किरण मीणा के कार्यों और जज्बे की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अन्तरराष्ट्रीय फोरम पर की गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भी किरण मीणा बधाई दी है।

   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इस वर्ष टीकाकरण सप्ताह 'Immunization for All is Humanly Possible' की थीम पर मनाया जा रहा है। "विश्व टीकाकरण सप्ताह" के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कार्यों का मूल्यांकन किया जा रहा है। जिसमें हितग्राहियों के मोटिवेशन, लाइन लिस्टिंग तैयार करने, ड्यू लिस्ट बनाने, यूविन पोर्टल में प्रविष्टि इत्यादि की समीक्षा की जा रही है। 


हितग्राहियों से चर्चा कर लिया गया फीडबैक

विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसएम जोशी के नेतृत्व में फील्ड भ्रमण के दौरान समय पर टीकाकरण, मातृ शिशु कार्ड में प्रविष्टि, यूविन पोर्टल में एंट्री एवं हितग्राहियों से चर्चा कर फीडबैक लिया गया है। मूल्यांकन में पाया गया कि श्रीमती किरण मीणा द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में मीजल्स एवं रूबेला उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। इन्होंने एमआर 1 टीके का 94 फीसदी और एमआर 2 टीके का 90 फीसदी कवरेज किया गया है। टीकाकरण के लिए में सराहनीय कार्य करने पर डब्ल्यूएचओ की स्थानीय टीम की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन को प्रशंसनीय कार्य के लिए नाम भेजा गया था। जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रसारित किया है। 

 

जिले में टीकाकरण कवरेज 105 फीसदी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि टीकाकरण की पहुंच और जागरूकता को बढ़ाने के लिए गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मैदानी कार्यकर्ताओं की ओर से दी जा रही सेवाओं का मूल्यांकन व हितग्राहियों से फीडबैक लिया जा रहा है। जिले में टीकाकरण कवरेज 105 फीसदी है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment