Friday , May , 09 , 2025

एक चुटकी 'सिंदूर' की कसम पूरी! भारत ने पाकिस्तान में घुसकर लिया पहलगाम हमले का बदला, महाकाल में गूंजा ‘भारत माता की जय’

एक चुटकी 'सिंदूर' की कसम पूरी! भारत ने पाकिस्तान में घुसकर लिया पहलगाम हमले का बदला, महाकाल में गूंजा ‘भारत माता की जय’

भोपाल। “सिंदूर पर गंदी नजर? तो अब जलकर खाक ही बनना पड़ेगा!” यह संदेश है उस भारत का, जो अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देता – रणनीति बनाकर जवाब देता है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 1:05 बजे, भारत ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर एक साथ हमला कर दुनिया को बता दिया कि अब सहने का समय गया, अब सटीक वार होगा!

 यह कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि भारतीय सेना की असली ताकत का परिचय है। दो मिनट के उस वीडियो फुटेज ने साफ कर दिया — हमले की कीमत अब दुश्मन को चुकानी ही होगी।


ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने दिखाया असली दम

➡️ भारतीय सेना ने पीओके में 9 बड़े आतंकी लॉन्चपैड्स और ट्रेनिंग कैंप्स को एयरस्ट्राइक से उड़ाया।

➡️ यह ऑपरेशन देर रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच चलाया गया।

➡️ लश्कर और जैश के ठिकानों को बर्बाद किया गया – आम नागरिक और पाकिस्तानी सेना नहीं थे निशाने पर।

➡️ हमले के बाद भारत सरकार और सेना की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मोर्चा संभाला।


डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान: "सिंदूर पर उठी निगाह का यही हश्र होता है!"

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा,

“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। हमारी सेना जगदंबा के समान शक्ति संपन्न है। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिला है। पूरा देश गौरवान्वित है और आनंद में है।”


सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर बोलीं – "उन 4 आतंकियों को भी मारो, जो आज भी मेरी आंखों में जिंदा हैं!" पहलगाम हमले में अपने पति को खो चुकीं जेनिफर नथानियल ने कहा कि भारत ने बिल्कुल सही समय पर बदला लिया। “उन आतंकियों को भी मारा जाए जो आज भी मेरी आंखों में सामने खड़े हैं। उन्हें और उनके आका को खत्म करना चाहिए।”


इंदौर की 56 दुकान में फ्री खाना – ‘सिंदूर’ की जीत का मीठा जश्न!

इंदौर की 56 दुकान पर बुधवार को मुफ्त खाना और मिठाई बांटी गई। गुंजन शर्मा, अध्यक्ष, 56 दुकान संगठन ने बताया – “भारत की विजय का जश्न है। जो भी यहां आएगा, वह पेट भरकर खाएगा – फ्री में!”


महाकाल में गूंजा ‘भारत माता की जय’

उज्जैन के महाकाल मंदिर में जैसे ही खबर फैली, मंदिर भारत माता के नारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और जवानों के लिए प्रार्थना की।

“प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुटकी सिंदूर की कीमत पाकिस्तान को बता दी।”


चंद्रशेखर तिवारी बोले – "अब जड़ से खत्म करें आतंक का खूंटा!"


‘संस्कृति बचाओ मंच’ के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा–

“यह साहसिक निर्णय सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि चेतावनी है, भारत अब किसी आतंकी को उसकी जड़ तक नहीं छोड़ेगा।”

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment