Friday , May , 03 , 2024

जिस तरह से हनुमानजी ने श्रीराम की सेवा की, अब उनकी प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश की सेवा कर रहे : सीएम मोहन

जिस तरह से हनुमानजी ने श्रीराम की सेवा की, अब उनकी प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश की सेवा कर रहे : सीएम मोहन

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के समर्थन में रायसेन, नरसिंहपुर, रीवा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के समर्थन में रीवा एवं सतना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह के समर्थन में सतना में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी श्रीराम को नहीं माना, वे हनुमानजी को क्या पूजेंगे। जिस तरह से हनुमानजी ने श्रीराम की सेवा की, अब उनकी प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश की सेवा कर रहे हैं। यह चुनाव बेईमानों की फौज और ईमानदार का चयन करने के लिए है।


वोट रूपी सुदर्शन चक्र धारण कर कांग्रेस का सर्वनाश करें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल की 100 गलती के बाद बुआ से कहा था कि बस अब मेरा और इसका रिश्ता पूरा हो गया। उन्होंने उंगली उठाई, सुदर्शन चक्र धारण किया और सारे पाप का हिसाब एक झटके में कर दिया। इसी तरह से इस बार आप सबकी उंगली पर भी सुदर्शन चक्र है। कांग्रेस ने अब तक जो गलतियां की हैं, जो पाप किए हैं और अब जो गलतियां एवं पाप कर रहे हैं उनका सबका हिसाब करना है, इसलिए अपनी उंगली के ऊपर वोट रूपी सुदर्शन चक्र धारण कर कांग्रेस का सर्वनाश करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के माध्यम से कहा है कि कई लोग ऐसे हैं जिनके पास ज्यादा धन है तो उनसे धन लेकर जो वंचित लोग हैं उनको दे देंगे। आखिरकार वंचित लोगों की परिकल्पना कांग्रेस कैसे कर सकती है? कांग्रेस के महत्वपूर्ण पद पर बैठे एक नेता ने कहा कि इस देश में पहला अधिकार मुस्लिम बंधुओं का है। कांग्रेस के लोग सेना के शौर्य और पराक्रम को नकारते हैं। इसके लिए कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए। ये भाव हमारे भारत में नहीं चल सकता है। इस प्रकार की व्यवस्था की कोई अनुमति नहीं दे सकते।


कांग्रेस ने भगवान श्रीराम की कभी चिंता नहीं की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भगवान श्रीराम की कभी चिंता नहीं की। वे 500 साल तक बाहर बैठे रहे, लेकिन ये 70 साल तक शासन करने के बाद भी उन्हें मंदिर में विराजमान नहीं कर सके। अब कुछ लोग ऐसे हैं जो कहते हैं, रामजी थे ही नहीं। जब कांग्रेस के लोग भगवान श्रीरामजी को नहीं मानते तो वे हनुमानजी को कहां से पूजेंगे। कांग्रेस के लोग कितने बेशर्म है।


हनुमानजी का जीवन सेवाभाव सिखाता है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं आज भगवान हनुमानजी की जयंती के शुभ अवसर पर दर्शन करने के लिए छींद धाम पहली बार आया। ऐसा लग रहा है कि बार-बार आता रहूं। हनुमानजी इस धरती पर अष्ट चिरंजीवियों में से एक हैं। उनका जीवन पराक्रम, पुरुषार्थ, बल, बुद्धि, ज्ञान से परिपूर्ण है। इतना होने के बाद भी उतनी ही विनम्रता और सेवा की भावना भी है। ये हमें मानव जीवन का सच्चे अर्थों में अपना संस्कार बताती है। उनका जीवन हमको सेवाभाव की सीख देता है। हनुमान जी कहते हैं कि मेरी पूजा और मेरे दर्शन करने आओ, इसके पहले श्रीराम जी को विराजित कर दो तो अपने आप आशीर्वाद मिल जाएगा। अगर रामायण में से हनुमानजी को एक तरफ कर लो तो लगता है रामायण अधूरी हो जाएगी। हनुमानजी के बिना ऐसा लगता है श्रीराम अधूरे हैं।


हनुमानजी की प्रेरणा से देश सेवा कर रहे प्रधानमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कोई अपना पूरा जीवन छोड़कर देश सेवा में लग जाए। भगवान हनुमानजी से प्रेरणा लेकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश सेवा कर रहे हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित कर दिया। अब जिनको समझ नहीं है वे कैसी नादानी की बात करते हैं कि मोदीजी का परिवार नहीं है। मोदीजी का परिवार होना पर्याप्त नहीं है, हनुमानजी ने परमात्मा की लीला में अपने आप को समाहित कर लिया। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना जीवन देश सेवा को समर्पित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समुद्र मंथन के दौरान जहर पीने का काम जैसे महादेव ने किया था। ऐसे ही घमंडिया गठबंधन के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 142 करोड़ लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।


100 दिनों की सरकार में कई अहम निर्णय किए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से भाजपा प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ 163 सीटें जीतकर सरकार में आई। इसके बाद 100 दिनों की सरकार में कई अहम निर्णय भी किए। हमारी सरकार ने निर्णय किया कि किसी व्यक्ति को बीमार होने, दुर्घटना होने पर एम्बुलेंस से अस्पताल तो पहुंचा दिया जाता है, लेकिन यदि उसे किसी बड़े शहर में किसी अस्पताल में ले जाना पड़े तो उसके लिए आयुष्मान योजना के तहत अब एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी दी जाएगी। इसी तरह गौ माताओं के लिए भी एम्बुलेंस सुविधाएं शुरू की जाएंगी तो वहीं गौशालाओं को दी जाने वाली राशि भी बढ़ाई गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी के तहत अब किसानों को गौ पालन करने पर बोनस भी देंगे, ताकि वह खेती के साथ-साथ दूध का धंधा करे और अपनी खेती को भी लाभ का धंधा बना सके।


जहां श्रीराम, श्रीकृष्ण ने लीलाएं की वहां तीर्थ स्थान बनाएंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम ने वनवास के दौरान सबसे ज्यादा समय हमारे प्रदेश की धरती चित्रकूट पर गुजारे। वहां पर वे 11 साल रहे। इसी तरह भगवान श्रीकृष्ण भी उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आए। अब हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में जहां-जहां भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण ने लीलाएं की हैं वहां-वहां तीर्थ स्थल बनाए जाएंगे।


भाजपा ने दी सतना को मेडिकल कॉलेज की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सतना की धरती पर मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। यहां की 16 हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन पर सिंचाई का रकबा बढ़ा है और अब यहां के किसानों को खेती के लिए और ज्यादा पानी मिले, इसके लिए 220 करोड़ की लागत से बांध एवं 214 करोड़ की लागत से नहर निर्माण का कार्य भी कराया जा रहा है। यह सब काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुए हैं। जब से केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार है, तब से हर वर्ग के विकास के कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट की पावन धरती की पहचान विश्व में कराई जाएगी और यहां पर तीर्थ स्थान बनाए जाएंगे। नरसिंहपुर में आयोजित जनसभा को मध्यप्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी संबोधित किया।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment