Saturday , May , 10 , 2025

भोपाल के 35 इलाकों में आज 1 से 6 घंटे की बिजली कटौती, यहां देखें पूरी लिस्ट

भोपाल के 35 इलाकों में आज 1 से 6 घंटे की बिजली कटौती, यहां देखें पूरी लिस्ट

भोपाल। शुक्रवार को राजधानी भोपाल के 35 से अधिक इलाकों में बिजली की सप्लाई ठप रहेगी। वजह है मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा होने वाला जरूरी मेंटेनेंस। कुछ जगहों पर यह कटौती 1 घंटे की होगी तो कुछ इलाकों में 6 घंटे तक लाइट नहीं आएगी।


इस दौरान अगर आपके पास जरूरी काम हैं — मोबाइल चार्ज, ऑनलाइन मीटिंग्स या घर के इलेक्ट्रॉनिक काम — तो सुबह जल्दी निपटा लें, क्योंकि कई इलाकों में लंच टाइम तक अंधेरा छाया रहेगा।


किन-किन इलाकों में और कब होगी बिजली कटौती? यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल

सुबह 6.30 से 7.30 बजे और शाम 4 से 5 बजे तक

राज दानिश नगर

रोहित नगर

सागर इडन गार्डन

कुंजन नगर एवं आसपास


सुबह 6 से 7 बजे और शाम 4 से 5 बजे तक

साधना इन्क्लेव

आईईएस कॉलोनी

स्ट्रालिंग

रजत विहार

भेल संगम, आदि परिसर

वैष्णो परिसर एवं आसपास


सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक

सहारा कॉलोनी

आकृति ईको सिटी

11 मिल टावर

श्री राधाकृष्ण रेजीडेंसी

नंदी चौराहा एवं आसपास


सुबह 10 से 11 बजे तक

रापड़िया

बर्रई

जागरिया खुर्द एवं आसपास


सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

नरेला हनुमंत

गुरारी घाट

रतनपुर सड़क

पिपलिया केशो

सेज ग्रीन सिटी

ऑस्ट्रिया कॉलोनी एवं आसपास


दोपहर 12 से 12.30 बजे तक

फॉरच्यून डिवाइन सिटी

बागली रोड

गोल्डन अनंता एवं आसपास

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment