भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इसमें लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर प्रदेशव्यापी अभियान पर चर्चा की गई। 31 मई को राजधानी के जम्बूरी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें 2 लाख महिला उद्यमी, कामगार, महिला स्व-सहायता समूह, लाड़ली बहनें शामिल होंगी।
मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने लोकमाता देवी अहिल्या माता की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। लेखिका साधना बलवटे की लिखित 'अहिल्या रुपेण संस्थिता' नाट्य पुस्तिका का विमोचन भी किया। नाट्य पुस्तिका देवी अहिल्या बाई के जीवन की प्रमुख घटनाओं पर आधारित है। बैठक से पहले मंत्रियों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर चलाए जा रहे अभियान पर चर्चा की।
आगे ये कार्यक्रम होने हैं
28 मई को सृजनशील लाड़ली के तहत नवाचार, उद्यमिता एवं नेतृत्व दिवस मनाकर बैतूल में राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता मेले का आयोजन किया जाएगा। 29 मई को आरोग्यमयी नारी के तहत छतरपुर में महिला स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस के तहत महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। 30 मई को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विशेष महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन स्वावलंबी महिला-सशक्त राष्ट्र की थीम पर अहिल्या वाहिनी कार्यक्रम के तहत प्रदेश की प्रमुख महिला खिलाड़ियों एवं युवतियों से संवाद एवं पूरे प्रदेश में महिला बाईक रैली आयोजित की जाएगी।
पीएम के कार्यक्रमों की दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम मोदी इसी सम्मेलन से इंदौर में मेट्रो ट्रेन सेवा तथा सतना एवं दतिया में नए एयरपोर्टस का वर्चुअल लोकार्पण करने के साथ-साथ उज्जैन में क्षिप्रा नदी पर घाट निर्माण का वर्चुअल भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, राजगढ़, देवास, सागर, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, शाजापुर जिलों के प्रभारी मंत्रीगण को कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष प्रबंध एवं सभी जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह महिला सम्मेलन नारी सशक्तिकरण पर केंद्रित होगा। इसमें मंच संचालन से लेकर प्रबंधन, सुरक्षा व अन्य सभी व्यवस्थाएं महिलाओं की ओर से ही की जाएगी। इंदौर में मेट्रो ट्रेन सेवा और दतिया एवं सतना में एयरपोर्ट्स के लोकार्पण के दौरान संबंधित विभागों के केंद्रीय मंत्री व केंद्रीय राज्यमंत्री सहित राज्य सरकार के विभागीय मंत्री, उस जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्थानीय मंत्री भी कार्यक्रम स्थल में मौजूद रहेंगे।
3 जून को पचमढ़ी में होगी मंत्रिपरिषद की बैठक
मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्रिपरिषद की अगली बैठक 3 जून को पचमढ़ी में होगी। बैठक पचमढ़ी क्षेत्र के राजा भभूतसिंह के सम्मान में आयोजित की जाएगी। राजा भभूतसिंह एक पराक्रमी राजा थे। उन्होंने जंगल के अंदर से अंग्रेजों से युद्ध किया और ढाई साल तक अपने लोगों, प्रजा और जंगलों को अंग्रेजों से बचाए रखा। उनकी स्मृति में पचमढ़ी में कैबिनेट मीटिंग करना सरकार के लिए गौरव का विषय है।
जून माह में होंगे तीन कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने कहा कि जून माह में तीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशमी के अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश के हर जिले में जल संरक्षण कार्यक्रम किए जाएंगे। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाकर योग से निरोगी काया का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इसी क्रम में 25 जून को आपातकाल दिवस के रूप में उस दौर की कठिनाईयों को याद किया जाएगा।
सीएम ने यह जानकारियां भी साझा की
- नरसिंहपुर में हुए कृषि उद्योग समागम में 4,736 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले। इससे 6100 से अधिक लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
- 24 मई को नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री ने राज्यों से यह अपेक्षा की थी कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति की कड़ी में राज्य का विजन डाक्यूमेंट तैयार कर उस दिशा में कार्य किया जाए। विकसित म.प्र. 2047 विजन डाक्यूमेंट तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से कहा कि प्रधानमंत्री के विजन डाक्यूमेंट के आधार पर अपनी-अपनी विभागीय रूपरेखा तैयार कर कार्यवाही करें।
- नीति आयोग ने प्रदेश के टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी निरंतर शहरी विकास तथा योजनाबद्ध एवं व्यवस्थित शहरी नियोजन की दिशा में कार्य करने को कहा है।
- नीति आयोग ने सुझाव दिया है कि उभरते क्षेत्रों में युवाओं को कौशल और प्रशिक्षण देने पर जोर दिया जाए, जिससे रोजगार के नए-नए अवसर निर्मित हों।
- नारी सशक्तिकरण की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जाए।
- मध्य प्रदेश सरकार नीति आयोग के सभी सुझावों पर अमल करने की दिशा में आगे बढ़ेगी।
Comments
Add Comment