Friday , May , 09 , 2025

मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट, झाबुआ में रिकॉर्ड बारिश, 37 जिलों में अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट, झाबुआ में रिकॉर्ड बारिश, 37 जिलों में अलर्ट जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में मई की गर्मी को पछाड़ते हुए मौसम ने पलटी खाई है! बीते दो दिन से आसमान गरज रहा है, बादल बरस रहे हैं और हवाएं बेकाबू हो गई हैं। झाबुआ के मेघनगर में रिकॉर्डतोड़ 155 मिमी बारिश, इंदौर में 121 किमी/घंटा की रफ्तार से तूफानी हवाएं और 37 जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट ने साफ कर दिया है – MP में प्री-मानसून एक्टिविटी जोरों पर है!


दो दिनों से तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का दौर जारी 

बीते दो दिनों में प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिला। मंगलवार को झाबुआ जिले के मेघनगर में सर्वाधिक 155 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अनूपपुर के कोतमा में 37 मिमी और देवास के सोनकच्छ में 32 मिमी वर्षा हुई। वहीं, धार और झाबुआ में ओलावृष्टि हुई, जबकि देवास, खंडवा, बुरहानपुर और बड़वानी में धूल भरी आंधी का प्रभाव रहा। इंदौर में हवा की रफ्तार 121 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।


27 से ज्यादा जिलों में बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के 27 से ज्यादा जिलों में बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि अगले 72 घंटे तक गर्म लू और तपती रातों से राहत मिलने की संभावना है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और बिजली तथा तूफान से सावधानी बरतें।


कुछ जिलों में अभी भी तापमान 40° का करीब 

मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश दर्ज की गई है। साथ ही कई स्थानों पर तेज हवाओं और आंधी के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। हालांकि, प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान अब भी 40 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है। इसमें नरसिंहपुर और खजुराहो जैसे जिले शामिल हैं। देश के पंजाब और पूर्वी हिस्सों में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन का असर मध्य प्रदेश में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है।


यहां हुई बारिश 

बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई। झाबुआ जिले के मेघनगर में 155 मिमी, कोतमा (अनूपपुर) में 37 मिमी, सोनकच्छ (देवास) में 32 मिमी, पेटलावाद (झाबुआ) में 28.4 मिमी, रामा (झाबुआ) में 28.5 मिमी, हाटपिपल्या (देवास) में 28 मिमी और सतवास (देवास) में 26 मिमी वर्षा दर्ज की गई।


इन जिलों में येलो अलर्ट 

गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने 37 जिलों में अलर्ट जारी किया है। झाबुआ, धार, बड़वानी, अलीराजपुर और रतलाम में भारी वर्षा, वज्रपात और ओलावृष्टि के लिए रेड अलर्ट है। वहीं बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पाडुना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, जबलपुर, नरसिंहपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।


नरसिंगपुर सबसे गर्म 

पिछले 24 घंटों में नरसिंहपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा खजुराहो में 39.4, रीवा में 38.5, मंडला और सीधी में 38.4 तथा उमरिया में 38.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी में सबसे कम 16.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि राजगढ़ में 18, बैतूल में 18.2, रतलाम में 18.5 और सीहोर में 18.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।


राज्य के प्रमुख शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ग्वालियर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री, जबलपुर में 36.8, भोपाल में 31.4, उज्जैन में 29 और इंदौर में 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment