नई दिल्ली। बीती रात भारत-पाक सीमा पर जो हुआ, उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब बात देश की सुरक्षा की आती है, तो भारत न तो झुकता है और न ही चुप बैठता है। पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन भारतीय वायुसेना और सेना की सतर्कता ने हर हमले को हवा में ही नाकाम कर दिया।
अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज—इन सभी स्थानों को टारगेट किया गया था। हालांकि, भारत का यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम पहले से अलर्ट पर था और उसने हर मिसाइल और ड्रोन को नष्ट कर दिया। मलबा अब इन हमलों की पुष्टि कर रहा है।
लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को बनाया गया निशाना
भारत ने हमले के तुरंत बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस सिस्टम्स को निशाना बनाया। सूत्रों के मुताबिक, लाहौर स्थित एक बड़ा एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। भारत ने स्पष्ट किया है कि उसकी यह कार्रवाई जवाबी है और युद्ध को बढ़ावा देने का उसका कोई इरादा नहीं।
LOC पर गोलीबारी, 16 नागरिकों की मौत
इस दौरान पाकिस्तान ने एलओसी के पास कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, मेंढर और राजौरी जैसे इलाकों में मोर्टार और हैवी आर्टिलरी से फायरिंग की, जिसमें 16 निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान गई। मृतकों में तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं।
भारत का स्पष्ट संदेश: हम जवाब देना जानते हैं
भारत ने साफ किया है कि वह शांति चाहता है लेकिन अपने नागरिकों और सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा। LOC पर पाकिस्तान को हर हमले का सख्त जवाब मिल रहा है।
Comments
Add Comment