Monday , May , 05 , 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना का बड़ा एक्शन: पुंछ में मिला IED से लैस आतंकी ठिकाना, जम्मू की जेलों पर हमले का अलर्ट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना का बड़ा एक्शन: पुंछ में मिला IED से लैस आतंकी ठिकाना, जम्मू की जेलों पर हमले का अलर्ट

श्रीनगर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। जंगलों में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार (5 मई) को सेना को पुंछ के मारहोट गांव में आतंकियों का बड़ा ठिकाना मिला है। यहां से सुरक्षा बलों ने 5 IED, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि यह ठिकाना हालिया हमले में शामिल आतंकियों के छिपने की जगह था।


जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, जेलों पर आतंकी हमले की आशंका

IED और हथियार बरामदगी के बाद खुफिया एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सूत्रों का कहना है कि इन जेलों पर आतंकी हमले की आशंका है, क्योंकि इनमें कई हाई प्रोफाइल आतंकी और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) बंद हैं।


पहलगाम हमले के बाद से सेना सख्त एक्शन में

22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद से ही सेना पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही है।

 

अब तक इन इलाकों में कार्रवाई हुई है:

बिजबेहरा में आदिल गोजरी का घर ध्वस्त

त्राल में आसिफ शेख

पुलवामा में अहसान शेख और हारिस अहमद

शोपियां में शाहिद कुट्टे

कुलगाम में जाकिर अहमद गनई


सभी आतंकी या उनके मददगारों के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया और गिरफ्तारी अभियान जारी है।


NIA को मिली बड़ी जानकारी, पाक सेना और ISI का हाथ

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की जांच में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

➡️ हमले में लश्कर-ए-तैयबा, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और पाक सेना की मिलीभगत के सबूत मिले हैं।

➡️ NIA ने निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन से पूछताछ की है, जो इस समय जम्मू की कोट बलवाल जेल में बंद हैं।

➡️ दोनों को 2023 में डांगरी आतंकी हमले में गिरफ्तार किया गया था और अब पहलगाम हमले में भी इनकी भूमिका सामने आ रही है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment