श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार सुबह सूरज की किरणों के साथ ही गोलियों की गूंज सुनाई दी। त्राल के नदिर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। खुफिया इनपुट पर शुरू हुए इस ऑपरेशन में सेना और पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। जानकारी है कि 2 से 3 आतंकी गांव में छिपे हुए हैं। फिलहाल गोलीबारी जारी है और पूरे इलाके में तनाव है।
क्या है अब तक की स्थिति?
स्थान: त्राल क्षेत्र का नदिर गांव, पुलवामा जिला
कब: गुरुवार सुबह
कितने आतंकी: प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 2-3
कौन हैं ऑपरेशन में: जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना की यूनिट्स
कश्मीर पुलिस का बयान: “मुठभेड़ जारी है, अपडेट जल्द”
ऑपरेशन कैसे शुरू हुआ?
पुलिस को नदिर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की पक्की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई।
हालिया घटनाक्रम से जुड़ाव
इस मुठभेड़ से ठीक दो दिन पहले ही शोपियां के शुकरो केलर जंगल में हुए "ऑपरेशन केलर" में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए थे। लगातार चल रहे इन ऑपरेशनों से साफ है कि सुरक्षाबल घाटी में आतंक के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की मुहिम में जुटे हैं।
त्राल क्यों है महत्वपूर्ण?
त्राल दक्षिण कश्मीर का संवेदनशील इलाका है, जो कई बार आतंकी गतिविधियों का गढ़ रहा है। इस क्षेत्र में पहले भी कई बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं। इसलिए हर मुठभेड़ यहां की सुरक्षा और स्थिरता के लिहाज़ से अहम मानी जाती है।
Comments
Add Comment