नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब हवाई सेवाओं पर भी साफ नजर आने लगा है। एयर इंडिया और इंडिगो ने 13 मई 2025 को जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर और राजकोट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द करने का ऐलान किया है।
यह कदम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा कारणों से उठाया गया है, जब भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों की नाकाम कोशिशें हुईं। अब हवाई क्षेत्र पर अस्थायी नियंत्रण और बंदिशें लागू की गई हैं।
क्यों रद्द की गई उड़ानें?
भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके में एयरस्ट्राइक के बाद से सीमा क्षेत्र में सुरक्षा अलर्ट पर है। ड्रोन गतिविधियों की बढ़ती रिपोर्ट्स, खासकर जम्मू-कश्मीर में, एयरलाइंस और सरकार के लिए चिंता का विषय बन गई हैं।
एयर इंडिया और इंडिगो ने क्या कहा?
एयर इंडिया ने X (पूर्व ट्विटर) पर कहा:
"नए घटनाक्रम और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, 13 मई को इन सात शहरों से उड़ानें रद्द की जाती हैं। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"
इंडिगो ने कहा:
"क्षेत्र में बदलती एयरस्पेस स्थिति के कारण उड़ानों पर असर पड़ा है। कृपया यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जांचें।"
किन शहरों की फ्लाइट्स प्रभावित हुईं?
जम्मू
श्रीनगर
लेह
अमृतसर
चंडीगढ़
जोधपुर
राजकोट
यात्रियों के लिए विकल्प क्या हैं?
➡️ फ्री री-बुकिंग या फुल रिफंड का विकल्प उपलब्ध।
➡️ हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच में अधिक समय लग सकता है, इसलिए जल्दी पहुंचे।
➡️ उड़ानों की स्थिति वेबसाइट या कस्टमर केयर से जांचना न भूलें।
हवाई क्षेत्र पर सरकार का निर्णय
➡️ नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि उत्तर और पश्चिम भारत के कुछ हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से उड़ानें रोकी गई हैं।
➡️ पहले जहां 32 एयरपोर्ट्स 10 मई तक बंद थे, अब यह अवधि बढ़ाकर 14 मई सुबह 5:29 बजे तक कर दी गई है।
पाकिस्तान ने भी बंद किया हवाई क्षेत्र
पाकिस्तान ने भी लाहौर, कराची, इस्लामाबाद सहित सभी प्रमुख हवाई अड्डों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है। यह रोक अगली सूचना तक लागू रहेगी।
Comments
Add Comment