आज सुबह 7 बजे वृष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए विधिवत रूप से खोल दिए गए। 108 क्विंटल फूलों से सजे धाम में सीएम पुष्कर धामी की मौजूदगी रही, तो पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा। तुंगनाथ के कपाट भी आज खुलेंगे।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज शुक्रवार को प्रातः 7 बजे शुभ वृष लग्न में विधिविधान से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। हजारों भक्तों की उपस्थिति में पूरा धाम "हर हर महादेव" के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर को 108 क्विंटल फूलों और मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया था। कपाट खुलते ही हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई, जिससे माहौल दिव्यता से भर उठा।
इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं केदारनाथ पहुंचे और कपाटोद्घाटन के तुरंत बाद भगवान शिव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने 'मुख्य सेवक भंडारे' में श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया। इस बार की पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई, जो कि एक विशेष और भावनात्मक क्षण बना।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया से हो चुका है। आज बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ यह यात्रा आधिकारिक रूप से और भी अधिक सक्रिय हो गई है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सारी व्यवस्थाएं चुस्त हैं।”
श्रद्धालुओं के लिए टोकन व्यवस्था लागू
श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी दी कि कपाट खुलने के साथ ही दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई है, जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी।
धाम में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है। पुलिस, प्रशासन और राहत बल तैनात हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी अवरोध के यात्रा कर सकें।
तुंगनाथ धाम के कपाट भी आज खुलेंगे
चारधाम में से तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट भी आज शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे हैं। मंदिर की चल विग्रह उत्सव डोली भूतनाथ मंदिर से निकलकर रात्रि विश्राम के लिए चोपता पहुंची और सुबह 7 बजे वहाँ से प्रस्थान किया। लगभग चार किमी की पैदल यात्रा के बाद डोली सुबह 10:15 बजे तुंगनाथ मंदिर पहुंचेगी, जहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद कपाट खोल दिए जाएंगे।
बृहस्पतिवार को डोली की भूतनाथ मंदिर में विशेष पूजा हुई और तीन परिक्रमा कर डोली चोपता रवाना हुई। मंदिर के प्रबंधक बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि तुंगनाथ मंदिर को भी रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।
Comments
Add Comment