Tuesday , May , 13 , 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना का बड़ा बयान : कहा - सभी सिस्टम ऑपरेशनल, नया मिशन कभी भी शुरू हो सकता है

ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना का बड़ा बयान : कहा - सभी सिस्टम ऑपरेशनल, नया मिशन कभी भी शुरू हो सकता है

नई दिल्ली। भारत-पाक संघर्ष के बीच भारतीय सेना ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान को दो टूक संदेश दिया। आर्मी के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नेवी से वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयरफोर्स से एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने 32 मिनट की साझा प्रेस वार्ता में साफ कहा—हमारी लड़ाई आतंकियों से है, पाकिस्तानी सेना बीच में आई तो जवाब भी मिला।


एयर मार्शल भारती का साफ संदेश: “भय बिनु होय ना प्रीत”

एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

“भय बिनु होय ना प्रीत। हमारी लड़ाई आतंकवादियों के साथ है। हमारी लड़ाई पाकिस्तानी मिलिट्री के साथ नहीं है। पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया, तो हमने उसका जवाब दिया। नुकसान के लिए वही जिम्मेदार हैं।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि 7 मई को भारत ने सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया।

“पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ दिया और हमें जवाब देना पड़ा। उन्हें जो नुकसान हुआ उसके लिए पाकिस्तानी सेना जिम्मेदार है।”


चीन निर्मित हथियारों से हुआ हमला, जवाब में चला 'आकाश'

एयर मार्शल ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले में चाइनीज ओरिजिन की मिसाइलें, UAV, ड्रोन और लॉन्ग रेंज रॉकेट्स शामिल थे।

“इन्हें हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। हम पर ड्रोन और UAV से हमला किया गया। सभी सिस्टम एकसाथ एक्टिव हुए और जवाब दिया गया। 'आकाश सिस्टम' से भी कार्रवाई की गई।”

उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन के दौरान भारत ने सिविलियन और मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला नहीं किया।

“हमारी प्राथमिकता टारगेट्स को चुनना था, जिनसे आतंक को बढ़ावा मिल रहा था। हमने कम से कम नुकसान के साथ ज्यादा असर डाला।”


लेफ्टिनेंट जनरल घई का विश्लेषण: “आतंक के कैरेक्टर में हो रहा है बदलाव”

सेना के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा,

“मैं इस युद्ध के अहम पहलू के बारे में बता रहा हूं। हमें एयर डिफेंस ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को समझने की आवश्यकता है। पिछले कुछ सालों में आतंक की गतिविधियों के कैरेक्टर में बदलाव आ रहा था।”

उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल बाउंड्री से लेकर एयरफील्ड तक एयर डिफेंस की मल्टी लेयर प्रोटेक्शन तैयार थी, जिससे हमला करना पाकिस्तान के लिए नामुमकिन जैसा था।

“हमारी एयर डिफेंस शील्ड हर वक्त एक्टिव है। पुराने सिस्टम ने भी शानदार परफॉर्म किया।”

इसके साथ ही उन्होंने बीएसएफ की भूमिका की सराहना की—

“उनके डायरेक्टर जनरल से लेकर पोस्ट पर तैनात जवानों ने बहादुरी से हमें सहयोग दिया। जब हौसले बुलंद हों तो मंजिलें कदम चूमती हैं।”

उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में विराट कोहली के संन्यास का भी जिक्र किया—

“विराट कोहली मेरे भी फेवरेट क्रिकेटर हैं, आज उनकी बात जरूरी है।”


नौसेना का खुलासा: “एक भी दुश्मन जहाज को पास नहीं आने दिया”

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि नौसेना सतर्क थी और लगातार निगरानी कर रही थी।

“हमने मल्टीपल सेंसर्स और इनपुट्स के जरिए दुश्मन के खतरों को पहले ही पहचान लिया था। एडवांस राडार की मदद से हाईस्पीड मिसाइल और ड्रोन की जानकारी साझा की गई।”

उन्होंने कहा कि

“हमारे मिग-29 एयरक्राफ्ट्स हमेशा एक्शन के लिए तैयार थे। संदिग्ध दुश्मन जहाज को पास के सालों में कई सौ किमी तक पास आने का मौका नहीं दिया गया।


सभी सिस्टम ऑपरेशनल, नया मिशन कभी भी शुरू हो सकता है

अंत में एयर मार्शल एके भारती ने भरोसा दिलाया:

“सभी मिलिट्री बेस, सिस्टम ऑपरेशनल हैं और नए मिशन के लिए तैयार हैं।”

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment