नई दिल्ली। जब घड़ी ने 2 बजने का इशारा किया, तब पाकिस्तान की रात सिर्फ काली नहीं थी—वो लाल अंगारों से जल उठी। आसमान में गरजती मिसाइलें, जमीन पर दहलती इमारतें और सोशल मीडिया पर वायरल होती चीखें—ये किसी फिल्म का ट्रेलर नहीं, बल्कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की वो सच्चाई है जिसने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद को लाशों और मलबों में बदल दिया। भारत के एक ट्वीट “न्याय हुआ, जय हिंद” ने आग में घी डालने का काम किया और पाकिस्तान की नींव हिलाने वाला सवाल उभरकर सामने आया: अब आगे क्या?
पाकिस्तान में भीषण मिसाइल हमले, भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' का असर!
मंगलवार देर रात पाकिस्तान के तीन प्रमुख शहर—कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद—भीषण मिसाइल हमलों की चपेट में आ गए। स्थानीय मीडिया और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन हमलों में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। मिसाइलों की आवाज और धमाकों से पूरा देश थर्रा उठा। लाहौर हवाई अड्डे पर तत्काल आपातकाल लागू कर दिया गया है और सभी उड़ानें अगले 48 घंटों के लिए रद्द कर दी गई हैं।
पाकिस्तान की सेना अलर्ट पर
हमलों के तुरंत बाद पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गईं। कोटली और बहावलपुर में कर्फ्यू जैसी स्थिति है, और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शहरों में फैला धुआं और तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है। जगह-जगह सैन्य गश्त और हेलिकॉप्टर निगरानी शुरू हो चुकी है।
पाकिस्तान की तीखी प्रतिक्रिया: “भारत ने नागरिकों को बनाया निशाना”
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर सीधे नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। जियो टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह भारत की आक्रामक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत है।” वहीं ISPR के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने इस हमले को “कायरतापूर्ण” करार दिया और कहा कि पाकिस्तान जवाब देने के लिए तैयार है।
अंतरराष्ट्रीय मंचों का रुख करेगा पाकिस्तान, UN में उठेगा मुद्दा
पाकिस्तान ने घोषणा की है कि वह इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाएगा। देश के कई सियासी दलों ने भी सरकार से भारत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस्लामाबाद, कराची और पेशावर में भारत विरोधी प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं।
भारत का बयान: "न्याय हुआ, जय हिंद"
भारतीय सेना ने हमलों की पुष्टि करते हुए एक ट्वीट में लिखा, “न्याय हुआ। जय हिंद।” सूत्रों के मुताबिक, इन हमलों को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था, जिसका उद्देश्य सीमापार आतंकी ठिकानों को खत्म करना था। भारत की ओर से अभी तक कोई औपचारिक प्रेस कांफ्रेंस नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि यह कार्रवाई पूरी तरह 'प्री-एंप्टिव स्ट्राइक' थी।
पाकिस्तान की जनता में डर, उड़ानों पर ब्रेक
लाहौर एयरपोर्ट बंद होने से हजारों यात्री फंसे हुए हैं। पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल है। पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर #IndiaStrikesAgain और #OperationSindoor ट्रेंड कर रहे हैं, जबकि सड़कों पर भारत विरोधी नारों के साथ प्रदर्शन हो रहे हैं।
Comments
Add Comment