नई दिल्ली। क्या भारत सैन्य जवाब की तैयारी कर रहा है? पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की हत्या के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब गृह मंत्रालय ने पूरे देश में मॉक ड्रिल के आदेश दिए हैं। 7 मई को देश के 244 जिलों में आपातकालीन अभ्यास किया जाएगा, जिसमें हवाई हमले की चेतावनी, कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली और नागरिकों की प्रतिक्रिया की परीक्षा होगी। इसे भारत की रणनीतिक सतर्कता के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्य बातें
7 मई को पूरे भारत में मॉक ड्रिल
244 सिविल डिफेंस ज़िलों में अभ्यास
हवाई हमले, बिजली बंदी, आपात प्रतिक्रिया की जांच
एनसीसी, एनएसएस, स्कूल-कॉलेज छात्र भी शामिल
गृह मंत्रालय का आदेश 5 मई को जारी हुआ
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच बड़ा अभ्यास
मॉक ड्रिल क्यों अहम है?
गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि मॉक ड्रिल आपात स्थिति में नागरिकों और एजेंसियों की तैयारियों को परखने के लिए की जा रही है। पहलगाम हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा का माहौल संवेदनशील बना हुआ है, और यह अभ्यास उसी का हिस्सा है।
क्या-क्या होगा मॉक ड्रिल में?
हवाई हमले की चेतावनी का परीक्षण
कंट्रोल रूम की भूमिका और जवाबदेही
लोगों को बिजली बंदी के लिए निर्देश
फंसे लोगों को रेस्क्यू करने की रिहर्सल
छात्रों, वालंटियर्स को आतंकी हमले जैसी स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा
राजनाथ सिंह का इशारा साफ है — भारत चुप नहीं बैठेगा। पाकिस्तान पहले ही एलओसी के पास मदरसों को खाली करा रहा है और यूएन की शरण में है। वहीं भारत ने सिंधु जल समझौते पर पुनर्विचार से लेकर वीज़ा रद्द तक कई कदम उठाए हैं।
Comments
Add Comment