नई दिल्ली। भारत सरकार ने चीन के मुखपत्र 'ग्लोबल टाइम्स' के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उसका सोशल मीडिया अकाउंट (X) भारत में ब्लॉक कर दिया है। ग्लोबल टाइम्स लंबे समय से भारत विरोधी दुष्प्रचार कर रहा था। हाल ही में उसने अरुणाचल प्रदेश को लेकर फर्जी व भ्रामक खबरें चलाई थीं, जिसके बाद भारत ने यह बड़ा फैसला लिया।
ग्लोबल टाइम्स: ड्रैगन का मुखपत्र
ग्लोबल टाइम्स को चीन की सरकार और शी जिनपिंग की विचारधारा का प्रचारक माना जाता है। यह भारत की अखंडता, सेना और कूटनीति के खिलाफ खबरें प्रकाशित करता रहा है। भारत सरकार ने यह कदम डिजिटल संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उठाया है।
अरुणाचल पर चीन को करारा जवाब
हाल ही में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम बदलने की कोशिश की थी। इस पर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया दी और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट कहा, "चीन के नाम बदलने के प्रयास व्यर्थ और बेतुके हैं। अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।"
चीन अरुणाचल को तिब्बत का हिस्सा बताता है, जबकि भारत इसे पूरी तरह खारिज करता रहा है।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही हो चुकी है कार्रवाई
चीन से पहले भारत ने पाकिस्तान पर भी कई स्तरों पर कड़ी कार्रवाई की थी:
➡️ सिंधु जल समझौता स्थगित
➡️ राजनयिक संबंधों में कटौती
➡️ पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द
➡️ पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले, 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर
Comments
Add Comment